चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाक के बीच महामुकाबला आज, दोनों टीमों के लिए आसान नहीं होगी जीत की राह, देखें हेड टू हेड

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1978 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 135 मुकाबले खेले गए हैं। 57 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 73 मुकाबले पाकिस्तान ने अपने नाम किए हैं। 5 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 23 फरवरी यानी आज दुबई में खेला जाएगा। एक तरफ जहां रोहित शर्मा की टीम ने इस टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है। वहीं, दूसरी तरफ मोहम्मद रिजवान की टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो का है।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1978 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 135 मुकाबले खेले गए हैं। 57 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 73 मुकाबले पाकिस्तान ने अपने नाम किए हैं। 5 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है।

वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 5 मुकाबले हुए हैं जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 3 मैचों में हराया है। वहीं, भारत को केवल दो मैच में जीत मिली है। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी।

दुबई में कैसा रहेगा मौसम

दुबई में आज मौसम सामान्य रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। आज दुबई में तापमान अधिक्तम 33 डिग्री रहने का अनुमान है तो वहीं न्यूनतम तापमान23 डिग्री सेल्‍सियस कर रहने की संभावना है। मैच के दिन पूरा समय धूप खिली रहेगी और मौसम गर्म रहने की पूरी संभावना है।

इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है भारतीय टीम

बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतयी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में टीम ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी।

भारत के संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

कैसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग 11

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज फखर जमान चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह इमाम उल हक खेलते हुए नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी और नसीम शाह से काफी उम्मीदें होंगी।

पाक के संभावित एकादश: इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), आघा सलमान, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia