CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत आज, जीत पर रहेगी दोनों टीमों की नजरें

इस वर्ल्ड कप में धर्मशाला के आउटफील्ड जरूर विवादों में रहा है लेकिन पिच को लेकर स्थिति ऐसी नहीं है। यहां गेंदबाजों के साथ ही बल्लेबाजों के लिए मदद है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वनडे विश्व कप में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मुकाबले में पिछले सत्र की उप विजेता टीम न्यूजीलैंड का सामान टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा। अस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मुकाबला धर्मशाला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई। वहीं न्यूजीलैंड ने शुरुआती 4 मैच जीते थे। पिछले मैच में उसे धर्मशाला में ही भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन टीम ने अंत तक लड़ाई लड़ी।

 न्यूजीलैंड के पांच मैचों में 8 अंक है। जबकि पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के इतने ही मैचों में छह अंक हैं। मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद लगातार तीन जीत दर्ज करके आस्ट्रेलियाई टीम ने वापसी की है । पिछले मैच में उसने नीदरलैंड को 309 रन से हराकर विश्व कप में सबसे बड़ी जीत दर्ज की ।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 141 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलिया ने 95 जबकि न्यूजीलैंड ने 39 मैच जीते हैं। वहीं सात मैच बेनतीजा रहा। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 11 मैच खेले गए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जबकि न्यूजीलैंड ने 3 मैच जीते हैं।

पिच रिपोर्ट

इस वर्ल्ड कप में धर्मशाला के आउटफील्ड जरूर विवादों में रहा है लेकिन पिच को लेकर स्थिति ऐसी नहीं है। यहां गेंदबाजों के साथ ही बल्लेबाजों के लिए मदद है। यानी धर्मशाला में खिलाड़ियों को स्पोर्टिंग विकेट मिल रहे हैं। बल्लेबाज अगर अच्छी बल्लेबाजी करता है तो शतक मार सकता है। गेंदबाज सही लाइन लेंथ रखता है तो उसे विकेट भी मिलते हैं।


इस प्रकार हैं दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, सीन एबॉट , ट्रैविस हेड।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, जेम्स नीशम।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;