क्रिकेट पर कोरोना का कहर, अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ रद्द, वनडे के कार्यक्रम में बदलाव

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को पुनर्निर्धारित किया है। मैच मंगलवार 11 जनवरी को खेला जाना था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को पुनर्निर्धारित किया है। मैच मंगलवार 11 जनवरी को खेला जाना था। बुधवार को क्रिकेट वेस्टइंडीज और क्रिकेट आयरलैंड (सीआई) ने बयान जारी कर कहा कि दूसरा वनडे 13 जनवरी को सबीना पार्क में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम मैच 16 जनवरी को खेला जाएगा।

अधिकारियों ने कहा, "दूसरा सीजी इंश्योरेंस वनडे अब गुरुवार 13 जनवरी को खेला जाएगा और तीसरा सीजी इंश्योरेंस वनडे रविवार 16 जनवरी को सबीना पार्क में खेला जाएगा। टीमों में कुछ खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।"


वहीं, कोविड के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सीजी इंश्योरेंस टी-20 इंटरनेशनल को रद्द कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय मैच आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा हैं, जिसमें दोनों टीमों को अंक जीतने का मौका मिलता है।

वेस्टइंडीज ने 8 जनवरी को पहले वनडे में 24 रन की जीत के बाद तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 Jan 2022, 12:43 PM