CWC 2023: पाकिस्तान की जीत के बाद दिलचस्प हुई सेमीफाइनल की रेस, ये टीम हुई बाहर, प्वाइंट्स टेबल में भी फेरबदल

बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ ही पाकिस्तान मौजूदा टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की रेस में बनी हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेल गए मुकाबले पाकिस्तान ने आसान जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। पाकिस्तान की यह मौजूदा टूर्नामेंट की तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान मौजूदा टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की रेस में बनी हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान अंक तालिका में पांचवें पायदान पर आ गई है।

इस मैच से पहले अफगानिस्तान इस स्थान पर थी, लेकिन पाकिस्तान का नेट रन रेट अफगानिस्तान की तुलना में बेहतर है। दूसरी तरफ बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। बांग्लादेश की यह टूर्नामेंट की 6वीं हार थी और अब बांग्लादेश किसी भी तरह से सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकती है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले के परिणाम का अंक तालिका में टॉप-4 की टीमों पर कोई असर नहीं हुआ है।


भारत अभी भी पहले स्थान पर बरकरार है। भारत के 6 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक है। वहीं दक्षिण अफ्रीका 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के 8-8 अंक हैं। न्यूजीलैंड तालिका में बेहतर रन रेट के आधार पर तीसरे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है।

बात अगर बाकी टीमों की करें तो अफगानिस्तान 6वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं श्रीलंका सातवें, नीदरलैंड्स 8वें, बांग्लादेश 9वें स्थान पर है। इंग्लैंड अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia