CWC 2023: छठी बार विश्व विजेता बना आस्ट्रेलिया, एकतरफा फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन रहे। ट्रैविस ने जहां शानदार शतक जड़ते हुए 137 रन की जरूरी पारी खेली, वहीं मार्नस ने नाबाद 58 रन बनाए। दोनों की 192 रन की साझेदारी ने मैच को एकतरफ बना दिया। हेड को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

छठी बार विश्व विजेता बना आस्ट्रेलिया, एकतरफा फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया (Getty Images)
छठी बार विश्व विजेता बना आस्ट्रेलिया, एकतरफा फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया (Getty Images)
user

नवजीवन डेस्क

अहमदाबाद में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर आस्ट्रेलिया क्रिकेट का विश्व विजेता बन गया है। आस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया है। मैच में पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के 241 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने शुरूआती 3 झटकों के बाद संभलते हुए 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाकर वर्ल्ड कप जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया की आज की जीत के हीरो ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन रहे। ट्रैविस हेड ने जहां शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा, वहीं मार्नस ने भी नाबाद 58 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने 192 रनों की जरूरी पार्टनरशिप करके मैच को एकतरफ बना दिया। ट्रेविस हेड को शानदार 137 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।


भारत के टारगेट का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने 47 रनों पर ही अपने तीन बड़े विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज बेअसर रहे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो और सिराज और मोहम्मद शमी ने केवल एक-एक विकेट लिया। शमी ने जरूर वार्नर को आउट कर पहला बड़ा विकेट दिलाया, लेकिन 3 विकेट के बाद पूरे मैच में भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे।

इससे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम केवल 240 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा केएल राहुल ने 66 और विराट कोहली ने 54 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia