CWC 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच में जीत मिली है और दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैच अपने नाम किए हैं। 1 मैच टाई रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वनडे विश्व कप 2023 का 10वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना में खेला जा रहा है। फिलहाल टॉस हो गया है और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, यानी साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करेगा।

अफ्रीकी टीम ने पहले मैच में श्रीलंका पर बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका विजय रथ जारी रखना चाहेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia