CWC 2023: बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर, साउथ अफ्रीका ने 149 रन से हराया, महमूदुल्लाह का शतक बेकार

बांग्लादेश की यह 5 मैचों में चौथी हार है। अगर वो अपने बाकी बचे 4 मैच जीत भी ले, तो उसके 10 अंक ही होंगे। ऐसे में वो सेमीफाइनल की रेस से अब लगभग बाहर ही है। वहीं साउथ अफ्रीका ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 5 में से 4 मैच जीते हैं और दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

CWC 2023: बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर, साउथ अफ्रीका ने 149 रन से हराया
CWC 2023: बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर, साउथ अफ्रीका ने 149 रन से हराया
user

नवजीवन डेस्क

आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 233 रनों पर समेट कर 149 रन के बड़े अंतर से हराया दिया है। बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह ने पारी को संभालने की भरपूर कोशिश की और शानदार शतक भी जमाया, लेकिन उसका शतक बेकार चला गया। बांग्लादेश की 5 मैच में यह चौथी हार है। वहीं अफ्रीका के लिए 5 मैच में चौथी जीत है।

आज का मैच एकतरफा और बेहद नीरस रहा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट गंवाकर 382 रन बनाए। अफ्रीका के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 140 गेंदों पर सबसे ज्यादा 174 रनों की तूफानी पारी खेली। हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों पर 90 रन जड़े। कप्तान एडेन मार्करम ने 69 गेंद पर 60 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 2 विकेट और शौरिफुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट लिया।


अफ्रीका के 383 रनों के लक्ष्य के जवाब में उतरी पूरी बांग्लादेशी टीम 233 रनों पर सिमट गई। इस तरह अफ्रीकी टीम ने यह मुकाबला 149 रन से जीत लिया। बांग्लादेश टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई। उसने 31 रन पर ही 3 विकेट गंवा दि। इसके बाद 81 रन तक टीम के 6 विकेट आउट हो गए। इसके बाद महमूदुल्लाह ने पारी को संभाला और नसुम अहमद के साथ पार्टनरशिप की। उसके बाद महमूदुल्लाह ने मुस्तफिजुर रहमान के साथ 9वें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की।

महमूदुल्लाह ने 111 गेंदों पर 111 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली और टीम को वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी हार से बचा लिया। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके, क्योंकि इसके बाद पूरी टीम 233 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए लिटन दास ने 22 रन बनाए। महमूदुल्लाह औऱ लिटन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका। अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने 3 विकेट, जबकि मार्को जानसेन, लिजाड विलियमस और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट लिए। केशव महाराज को एक सफलता मिली।


इस हार के साथ बांग्लादेशी टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। बता दें कि बांग्लादेशी टीम की यह 5 मैचों में चौथी हार है। अगर वो अपने बाकी बचे 4 मैच जीत भी ले, तो उसके 10 अंक ही होंगे। इस तरह वो सेमीफाइनल की रेस से अब लगभग बाहर हो गई है। वहीं साउथ अफ्रीका ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं और दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;