CWC 2023: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की जंग आज, जानें हेड टू हे और पिच रिपोर्ट
साउथ अफ्रीका ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 5 पर जीत हासिल की है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भी 6 में से 4 पर जीत दर्ज की है।

वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड का सामना आज साउथ अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, पुणे में होगा। साउथ अफ्रीका 5 मैच में जीतकर 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। जबकि मेजबान भारत टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर मौजूद है। आज होने वाले मैच में एक ओर जहां साउथ अफ्रीका इस मैच को जीत कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज होना चाहेगा तो वहीं न्यूजीलैंड टीम की नजरें सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर होगी।
हेड टू हेड
साउथ अफ्रीका ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 5 पर जीत हासिल की है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भी 6 में से 4 पर जीत दर्ज की है। ऐसे में ये मुकाबला बहुत अहम होने वाला है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक 8 बार आमने-सामने हुई हैं। यहां पर न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका पर ज्यादा हावी है। कीवीज साउथ अफ्रीका से 6-2 से आगे है। साल 1999 से लेकर सभी पांचों मुकाबले में जीत दर्ज की है।
पिच रिपोर्ट
पुणे की पिच की बात करें तो यह काली मिट्टी से बनी हुई पिच है। काली मिट्टी की बनी पिच तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद देती है। इस पिच पर बाउंस काफी ज्यादा होता है। ऐसे में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को इस पिच से अच्छा फायदा मिलता है और यह अभी तक देखने को भी मिला है। इस पिच पर विश्व कप 2023 के दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों मैचों में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था तो वहीं अफगानिस्तान ने श्रीलंका को भी 7 विकेट से हराया।
पुणे की पिच पर खेले गए पिछले 9 मैचों में 6 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ही जीती है। यह पिच बल्लेबाजी के लिए भी बेहतर है, लेकिन रन चेज करते हुए इस पिच पर जीत के चांस ज्यादा रहते हैं। अब बात करें मौसम की तो पुणे में बारिश के दूर-दूर तक कोई चांस नहीं हैं। तापमान भी 26 डिग्री से लेकर 33 डिग्री के बीच रहेगा। शाम के वक्त ओस की भूमिका काफी अहम हो सकती है।
दोनों टीमों के प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान व विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्गुय्सन
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia