CWC 2023: बांग्लादेश से जीत के बाद भी Points Table में नंबर 1 पर नहीं पहुंचा भारत, जानें आखिर क्या है कारण?
भारतीय टीम 8 अंक के साथ +1.659 रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

विश्व कप में अब तक 17 मुकाबले हो चुके हैं। जैसे जैसे ये मुकाबले आगे बढ़ रहे हैं वैसे वैसे पूरे टूर्नामेंट की तस्वीर ही बदलती दिख रहें। जीत हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में भी उलटफेर देखने को मिल रहा है। वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया।
बांग्लादेश से मिली जीत के बाद भी भारतीय टीम प्वाइंट टेबल में न्यूजीलैंड को पछाड़ नहीं पाई। दरअसल, रन रेट के मामले में भारतीय टीम अभी भी कीवी टीम से पीछे है। जिसके कारण ही भारतीय टीम ODI World Cup Points table Update में न्यूजीलैंड की टीम से आगे नहीं निकल पाई।
इस समय कीवी टीम के पास 4 मैच में 4 जीत के साथ 8 प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है। कीवी टीम के पास +1.923 का रन रेट है. वहीं, भारतीय टीम 8 अंक के साथ +1.659 रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
फिलहाल प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो शीर्ष पर न्यूजीलैंड है, दूसरे नंबर पर भारत है, तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका, चौथे पर पाकिस्तान और आखिरी नंबर पर इंग्लैंड है। छठे नंबर पर अब ऑस्ट्रेलिया की टीम है तो वहीं भारत से मिली हार के बाद बांग्लादेश सातवें नंबर पर पहुंच गया है। इसके अलावा आठवें नंबर पर नीदरलैंड्स, 9वें नंबर पर अफगानिस्तान और आखिरी यानी 10वें नंबर पर इस समय श्रीलंका की टीम मौजूद हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia