CWC 2023: क्रिकेट के इतिहास में पहला 'टाइम आउट', श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज बने शिकार, छिड़ा विवाद

नियमों के अनुसार, किसी बल्लेबाज को आखिरी विकेट गिरने के 3 मिनट के अंदर खेलने को तैयार होना पड़ता है, अन्यथा अंपायर अपील पर आउट दे सकता है। बांग्लादेश ने इसी नियम का फायदा उठाया और मैथ्यूज बिना एक बॉल खेले आउट हो गए। हालांकि, इस पर विवाद भी खड़ा हो गया है।

क्रिकेट के इतिहास में पहला 'टाइम आउट', श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज बने शिकार, छिड़ा विवाद
क्रिकेट के इतिहास में पहला 'टाइम आउट', श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज बने शिकार, छिड़ा विवाद
user

नवजीवन डेस्क

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को उस समय एक बड़ा और ऐतिहासिक विवाद खड़ा हो गया, जब दिल्ली में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की अपील पर श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दे दिया गया। क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ है। इस पर विवाद भी खड़ा हो गया है।

दरअसल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान सदीरा समरविक्रमा के आउट होने पर एंजेलो मैथ्यूज बैटिंग के लिए आए। वह क्रीज पर बॉल खेलने के लिए तैयार ही हुए थे, लेकिन पहनते समय उनके हेलमेट का स्ट्रेप टूट गया। ऐसे में उन्होंने दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया और इंतेजार करने लगे। लेकिन इस बीच शाकिब ने 'टाइम-आउट' की अपील कर दी।


पहले तो अंपायरों को भी यह मजाक लगा, लेकिन बांग्लादेश टीम के साथ बातचीत के बाद ऑन-फील्ड अंपायरों ने श्रीलंकाई बल्लेबाज को 'टाइम आउट' घोषित कर दिया। एंजेलो मैथ्यूज ने अंपायरों और बांग्लादेशी खिलाड़ियों से काफी देर तक बहस की और समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। दुर्भागयपूर्ण तरीके से आउट होने वाले मैथ्यूज क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

एमसीसी के नियमों के अनुसार बल्लेबाज को आखिरी विकेट गिरने के 3 मिनट के अंदर बॉल खेलने को तैयार होना पड़ता है। ऐसा नहीं होने पर फील्ड अंपायर अपील पर आउट दे सकता है। बांग्लादेश ने इसी नियम का फायदा उठाया और मैथ्यूज बिना एक बॉल खेले आउट हो गए। हालांकि, इस टाइम आउट पर विवाद भी खड़ा हो गया है और कई दिग्गज खिलाड़ी इस पर सवाल उठा रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia