CWC 2023: दिवाली पर टीम इंडिया की दमदार जीत, नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया, अब सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला

भारतीय बल्लेबाजों ने, खासकर शीर्ष क्रम ने आज काफी शानदार प्रदर्शन किया। जहां शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाकर भारत को मजबूत शुरुआत दी, वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक जड़कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

दिवाली पर टीम इंडिया की दमदार जीत, नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया, अब सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला
दिवाली पर टीम इंडिया की दमदार जीत, नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया, अब सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला
user

नवजीवन डेस्क

आज बेंगलुरु में खेले गए आसीईसी वर्ल्ड कप 2023 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 160 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। भारत ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के शानदार शतक के दम पर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में उतरी नीदरलैंड्स टीम 47.5 ओवर में 250 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत के 411 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नीदलैंड्स टीम शुरुआत से ही दबाव में रही। हालांकि, शुरुआती पावरप्ले में उसके बल्लेबाजों ने भारतीय तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया और उसने सिर्फ एक विकेट खोया, लेकिन उसके बाद हर थोड़े अतंराल पर डच टीम के खिलाड़ी आउट होते रहे और 47.5 ओवर्स में पूरी टीम 250 रनों पर सिमट गई।


नीदरलैंड्स की ओर से सबसे ज्यादा तेजा निदामानरु ने छह छक्के और एक चौके की मदद से 39 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। वहीं साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 45 और कॉलिन एकरमैन ने 35 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने केवल चार विकेट पर 410 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारतीय बल्लेबाजों ने, खासकर शीर्ष क्रम ने आज काफी शानदार प्रदर्शन किया। जहां शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाकर भारत को मजबूत शुरुआत दी, वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक जड़कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia