CWC 2023: पाकिस्तान बाहर, इन चार टीमों ने बनाई अंतिम 4 में जगह, जानिए कब-कहां होगी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की जंग

रोहित की सेना एक मात्र टीम है जिसने अब तक इस विश्व कप में कोई हार नहीं देखा है। लेकिन अब असली इम्तहान की घड़ी आ गई है। टीम इंडिया का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

विश्व कप 2023 की सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो गयी हैं। वैसे तो श्रीलंका को हराते ही न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली थी, लेकिन क्रिकेट में कभी भी कोई चमत्कार हो सकता है, इसे देखते हुए पाकिस्तान की उम्मीद कायम थी। लेकिन शनिवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दी। इस तरह टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमें तय हो गई हैं। ये तगड़ी सेमीफाइनलिस्ट टीमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं।

रोहित की सेना के पास न्यूजीलैंड से बदला लेने का मौका

रोहित की सेना एक मात्र टीम है जिसने अब तक इस विश्व कप में कोई हार नहीं देखा है। लेकिन अब असली इम्तहान की घड़ी आ गई है। टीम इंडिया का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा। हालांकि लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को आसानी से पटखनी दे दी थी, लेकिन नॉकआउट मुकाबले अलग होने की उम्मीद है। बता दें कि यह वही टीम है, जिसने वर्ल्ड कप 2019 के मैनचेस्टर सेमीफाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था। दोनों टीमों के बीच ICC टूर्नामेंट में पुरानी दुश्मनी चली आ रही है और इसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है।

लेकिन इस बार भारत के पास अपनी धरती पर न्यूजीलैंड से बदला लेने का सुनहरा अवसर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का यह मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जाएगा। यह रोहित का होमग्राउंड भी है। यहीं भारत ने इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका को 55 रनों पर समेटकर 302 रनों से मुकाबला जीता था।


कोलकाता में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला

वहीं दूसरा सेमीफाइनल भी दो पुराने प्रतिद्वंदियों के बीच होने वाला है। यह मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया वही टीम है जिसने सबसे ज्यादा बार विश्व कप पर कब्जा किया है। खराब शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की है। इस टीम ने अब तक 5 बार विश्व कप पर कब्जा जमाया है। दूसरी टीम जिस पर चोकर्स का टैग लगा है, अपने सारे पुरानी खामियों को पाटकर इस बार विश्व चैंपियन बनना चाहेगी। साउथ अफ्रीका ने भी इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन वो सेमीफाइनल में हारकर अब तक बाहर होती आई है। जिसके कारण टीम को चोकर्स कहा जाने लगा। लेकिन जिस तरह से खतरनाक क्रिकेट यह टीम खेल रही है उसे देखकर लगता है कि इस बार ये अपने सारे पुराने दाग धोने के इरादे से आए हैं। अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia