CWC 2023: जडेजा की फिरकी में फंसा दक्षिण अफ्रीका, भारत ने 243 रन से दर्ज की लगातार 8वीं जीत

पूरी अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में ही 83 रनों पर सिमट गई। अफ्रीकी टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका। जबकि भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके।

जडेजा की फिरकी में फंसा दक्षिण अफ्रीका, भारत ने 243 रन से दर्ज की लगातार 8वीं जीत
जडेजा की फिरकी में फंसा दक्षिण अफ्रीका, भारत ने 243 रन से दर्ज की लगातार 8वीं जीत
user

नवजीवन डेस्क

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का विजय रथ निर्बाध अग्रसर है। आज कोलकता ते ईडन गार्डेन में भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराकर अपना लगातार आठवां मैच जीत लिया। शतकवीर विराट कोहली के साथ मैच के हीरो रविंद्र जडेजा रहे, जिन्होंने 5 विकेट लेकर अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी। वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रनों के लिहाज से भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत है।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया  ने अफ्रीकी टीम को 327 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में पूरी अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में ही 83 रनों पर सिमट गई। अफ्रीकी टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका। जबकि भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके।


विराट ने 121 गेंदों पर नाबाद 101 रन की पारी खेलकर अपने जन्‍मदिन पर 49वां वनडे शतक पूरा किया और वनडे शतक के मामले में सचिन तेंदुल्कर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी की। अय्यर ने 87 गेंदों पर 77 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 22 रन और रवींद्र जडेजा ने 15 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाए। अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट लिया।

इस जीत के साथ इस वर्ल्ड कप में भारत के आठ मैचों में 16 अंक हो गए हैं। भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका आठ मैचों में छह मैच जीतकर 12 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्‍थान पर है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia