Getting Latest Election Result...

CWC 2023: भारत-द.अफ्रीका मैच में टूटा स्ट्रीमिंग का रिकार्ड, इतने करोड़ लोगों ने देखा लाइव

कोलकाता के ईडन गार्डन पर हुए मैच को डिज्नी+हॉटस्टार पर 4.4 करोड़ लोगों ने लाइव देखा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विश्वकप 2023 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खोले गए मैच में लाइव स्ट्रीमिंग का नया रिकार्ड बना। कोलकाता के ईडन गार्डन पर हुए मैच को डिज्नी+हॉटस्टार पर 4.4 करोड़ लोगों ने लाइव देखा। मैच की पहली पारी के दौरान, जब भारत बैटिंग कर रही थी, तब 4.4 करोड़ दर्शक डिज्नी+हॉटस्टार पर एक साथ लाइव थे।

इससे पहले 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान 4.3 करोड़ दर्शकों ने डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव मैच देखा था। इससे पहले अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच को डिज्नी+हॉटस्टार पर 3.5 करोड़ दर्शकों ने लाइव देखा था।"


बता दें कि वर्ल्डकप 2023 में भारत ने अब तक खेले गए अपने सभी 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम है। फिलहाल, टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला नीदरलैंड से हैं, जो अगले रविवार यानी 12 नवंबर को खेला जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;