जय शाह की जगह देवजीत सैकिया BCCI के नए सचिव बने, प्रभतेज भाटिया भी निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गए
सैकिया बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह की जगह लेंगे, जिन्होंने आईसीसी चेयरमैन बनने के कारण पद छोड़ दिया था। वहीं प्रभतेज भाटिया आशीष शेलार का स्थान लेंगे जो महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल होने के बाद पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

असम के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। रविवार को मुंबई में आयोजित बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में सैकिया और भाटिया को निर्विरोध चुना गया। सैकिया बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह की जगह लेंगे, जिन्होंने आईसीसी चेयरमैन बनने के कारण पद छोड़ दिया था। सैकिया और भाटिया इन रिक्त पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध चुने गए।
चुनाव अधिकारी अचल कुमार ज्योति ने परिणाम घोषित करते हुए कहा, ‘‘पदाधिकारियों के दो पद सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ और इसलिए मतदान की जरूरत नहीं पड़ी।’’ ज्योति, जो पहले भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यरत थे। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मुंबई में कहा कि देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष चुने गए। शुक्ला ने कहा कि आईपीएल 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है।
असम क्रिकेट संघ के अध्यक्ष तरंगा गोगोई ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज बीसीसीआई के मुंबई कार्यालय में असम क्रिकेट एसोसिएशन के शीर्ष परिषद सदस्यों के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया और प्रभतेजबी को कोषाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई। आप दोनों को अपने नए प्रयासों में जबरदस्त सफलता और पूर्णता की शुभकामनाएं! आपका नेतृत्व और विशेषज्ञता भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाए!"
असम के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर चार प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले देवजीत सैकिया, 1 दिसंबर को जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद से बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने पहले बीसीसीआई के संयुक्त सचिव के तौर पर काम किया था, यह पद एक अन्य चुनाव प्रक्रिया के जरिए भरा जाना है।
दूसरी ओर, प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्यक्ष की भूमिका में तब आए जब उनके पूर्ववर्ती आशीष शेलार ने महाराष्ट्र की सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल होने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। भाटिया छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) से हैं और बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में पहले भी काम कर चुके हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia