धोनी-जाधव की आतिशी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद वन डे में दी पटखनी

केदार जाधव की 81 रनों की और एमएस धोनी की 59 रनों की नाबाद पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने शनिवार को पहले वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की वन-डे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत ने शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 48.2 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मेजबान टीम के लिए केदार जाधव ने नाबाद 81 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी कर न सिर्फ भारत को मुश्किल से निकाला बल्कि जीत भी दिलाई।

आस्ट्रेलियाई टीम ने उस्मान ख्वाजा की 76 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से खेली गई 50 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 236 रन बनाए। उनके ग्लैन मैक्सवेल ने 51 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 40 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 37 रन का योगदान दिया।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। केदार जाधव को एक विकेट मिला।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia