IND vs WI Test: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जडेजा बने उपकप्तान, ये खिलाड़ी हुए बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आज भारतीय टीम का एलान हो गया है।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम की कमान शुभमन गिल को दी गई है। रविंद्र जडेजा को सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया है। आपको बता दें, भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो अक्टूबर को दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बाद पहली बार भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।

पंत नहीं हो पाए फिट, करुण समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत अभी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं, जिसके चलते उनका इस दौरे के लिए चयन नहीं किया गया है। इंग्लैंड दौरे पर पंत ने उपकप्तान की भूमिका भी निभाई थी, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में अब यह जिम्मेदारी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सौंपी गई है।

पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पंत वेस्टइंडीज सीरीज़ का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में ध्रुव जुरेल पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी होगी। इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया था और अब उन्हें पहली पसंद विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। उनके साथ एन. जगीदशन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वहीं करुण नायर, आकाशदीप, शार्दुल ठाकुर  को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।


वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम


शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगीदशन (विकेटकीपकर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia