पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहले ही दिन स्कोर 500 पार, लगे चार शतक

अंग्रेजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। इंग्लैंड की टीम टेस्ट के पहले दिन 500 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने 1910 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दिन 494 रन बनाए थे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले दिन 506 रन का विशाल स्कोर बनाकर एक नया इतिहास रच दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने पहले दिन खत्म होने तक मात्र 4 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए हैं। ऐसा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने मैच के पहले ही दिन 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।

इंग्लैंड के चार बल्लेबाजो ने शतक जड़े

इतना ही नहीं पाकिस्तान में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की तरफ से एक-दो नहीं, कुल चार बल्लेबाजो ने शतक जड़े हैं। इनमें सलामी बल्लेबाज़ जैक क्राउली, बेन डकट, ओली पोप और हैरी ब्रूक शामिल हैं। ओपनिंग आए जैक क्राउली ने 111 गेंदो पर 122 रन की पारी खेली, जबकि उनके साथी बल्लेबाज बेन डकट ने 110 गेंद पर 107 रन बनाए।


ब्रूक ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक

उनके बाद आए विकेटकीपर-बल्लेबाज ओली पोप ने शानदार खेल खेलते हुए 104 गेंदों पर 108 रन बनाए। इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैरी ब्रूक ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 81 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। ब्रूक की पारी में कुल 14 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। चार शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 506 रन बना लिए हैं।

बेबस नजर आए पाकिस्तानी गेंदबाज

वहीं शाहीन शाह आफरीदी की गैरमौजूदगी में पाकिस्तानी गेंदबाज इंग्लैंड टीम के आगे बेबस नजर आए। लेग स्पिनर जाहिद महमूद ने 2 विकेट, जबकि मोहम्मद अली और हारिस रउफ को 1-1 सफलता मिली। हैरी ब्रूक ने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ब्रूक ने लेफ्ट आर्म स्लो बॉलर सऊद शकील के एक ही ओवर में लगातार 6 चौके जमाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।


इंग्लैंड ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना रचा इतिहास

अंग्रेजों ने टेस्ट के पहले दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 506 रन बनाकर इतिहास बना दिया है। दरअसल इंग्लैंड टीम टेस्ट इतिहास में पहले दिन 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने 1910 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन 494 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम नया रिकॉर्ड कर लिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia