पुणे ODI: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग का किया फैसला, ये दो खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया के लिए डेब्यू

भारत-इंग्लैंड के बीच 23 मार्च को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया है। भारत की ओर से क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे डेब्यू का मौका दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

भारत-इंग्लैंड के बीच 23 मार्च को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया है। भारत की ओर से क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे डेब्यू का मौका दिया गया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच इससे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई थी जिसे भारत ने 3-2 से अपने नाम की थी। टीम इंडिया वनडे में भी अपनी इस जीत की लय को आगे बढ़ाना चाहेगा।

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्धा कृष्णा को टीम में शामिल किया है जो वनडे में पदार्पण करेंगे।


इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, सैम करेन, टॉम करेन, आदिल राशिद, मार्क वुड।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Mar 2021, 1:18 PM