CWC 2023: इंग्लैंड को टक्कर देगी नीदरलैंड्स? जानें किसका पलड़ा भारी?

इंग्लैंड और नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक एक दूसरे से सिर्फ 3 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने अभी तक इंग्लैंड को नहीं हराया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला आज पुणे में खेला जाएगा। जोस बटलर एंड कंपनी ने वर्ल्ड कप में काफी निराशजनक प्रदर्शन किया है। गत विजेता इंग्लैंड के लिए यह वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। वह 7 में से 6 मैच हार कर टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस वक्त उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाइ करने के लिए भी लाले पड़े हैं।

इस विश्वकप में इंग्लैंड को सिर्फ एक जीत बांग्लादेश के खिलाफ मिली है। इसके अलावा टीम को न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली है। वहीं नीदरलैंड्स ने अब तक 2 मुकाबले जीते हैं। टीम को बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत मिली है। जबकि टीम ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को खिलाफ हार झेली है।

इंग्लैंड और नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक एक दूसरे से सिर्फ 3 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने अभी तक इंग्लैंड को नहीं हराया है।


पिच रिपोर्ट

इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच ये मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएसन स्टोडियम में में खेला जाएगा। यहां की पिच की बात करें तो बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां काफी ज्यादा अनुकूल रहती है। यहां की पिच के औसत स्कोर की बात करें तो ये 300 से पार है। गेंदबाजों के लिए यहां विशेष कुछ नहीं होने वाला है। ऐसे में जो टीम अच्छी बल्लेबाजी करेगी उसकी बल्ले- बल्ले होगी। एक बार फिर यहां पर चौकों छक्कों की बरसात देखी जाएगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), कोलिन एकरमैन, वेस्ले बारेसी (विकेटकीपर), बास डी लीडे, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रेयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओडोड, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, लोगान वान बीक, रोल्फ वान डर मर्वे, पॉल वान मीकेरेन और विक्रमजीत सिंह।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia