CWC 2023: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट पाने का आखिरी मौका, जानें कैसे मिलेगा टिकट?

‘वर्ल्ड कप के तीनों अहम मैचों पहला सेमीफाइनल (15 नवंबर), दूसरा सेमीफाइनल (16 नवंबर) और 19 नवंबर को होने वाले फाइनल के टिकट 9 नवंबर को रात 8 बजे से आधिकारिक टिकट वेबसाइट ‘https://tickets.cricketworldcup.com पर उपलब्ध होंगे.’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 3 टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, जबकि चौथे और अंतिम पायदान के लिए अभी भी 3 टीमें दौड़ में बनी हुई हैं। इस बीच वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज के लिए आईसीसी आज शाम से टिकटों के अंतिम सेट की बिक्री खोल देगी। जो फैन्स सेमीफाइनल और फाइनल मैच स्टेडियम में आकर देखने के लिए बेताब हैं। यह उनके लिए टिकट खरीदने का आखिरी मौका है।

वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया, ‘वर्ल्ड कप के तीनों अहम मैचों पहला सेमीफाइनल (15 नवंबर), दूसरा सेमीफाइनल (16 नवंबर) और 19 नवंबर को होने वाले फाइनल के टिकट 9 नवंबर को रात 8 बजे से आधिकारिक टिकट वेबसाइट ‘https://tickets.cricketworldcup.com पर उपलब्ध होंगे.’


भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुके हैं। चौथे स्थान के लिए के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला है। इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की तस्वीर भी लगभग साफ हो चुकी है। भारत अब पहले ही स्थान पर रहेगा और वह यहां चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खेलेगा। इसके अलावा नंबर 2 और नंबर 3 पर रहने वाली टीमों के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा।यहां साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं. यह टीमें अपने-अपने आखिरी लीग मैच के बाद आपस में अपनी पॉजिशन बदल सकती हैं लेकिन दूसरा सेमीफाइनल इन दोनों टीमों के बीच ही तय है, जो 16 नवंबर को कोलकाता में आयोजित होना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia