भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ा, सूर्यकुमार ने हासिल की लय

भारत के लिए इस मैच में सकारात्मक बात यह रही कि लंबे समय बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने पुराने रंग में नजर आए। सूर्या के बल्ले पर गेंद अच्छे से आ रही है। वह वे सारे शॉट खेल पा रहे थे, जिसके लिए उनकी लोकप्रियता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ा, सूर्यकुमार ने हासिल की लय
i
user

नवजीवन डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा के मनूका ओवल स्टेडियम में खेला गया पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दी थी और 3.5 ओवर में 35 रन जोड़े थे। अभिषेक 14 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव उतरे। गिल और सूर्या भारतीय पारी को तेजी से आगे बढ़ा रहे थे कि बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा। बारिश के कारण खेल काफी देर तक रुका रहा। मैच जब शुरू हुआ तो 20 ओवर से घटाकर 18 ओवर कर दिया गया। गिल और सूर्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में स्कोर 97 तक पहुंचाया था कि फिर बारिश शुरू हो गई।


इस समय गिल 20 गेंद पर 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 37 और सूर्यकुमार यादव 24 गेंद पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 39 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों के बीच 35 गेंद पर 62 रन की साझेदारी हुई थी। लंबे इंतजार के बाद बारिश नहीं रुकती देख अंपायरों ने मैच रद्द करने की घोषणा की। अभिषेक शर्मा का एकमात्र विकेट नाथन एलिस को मिला।

भारत के लिए इस मैच में सकारात्मक बात यह रही कि लंबे समय बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने पुराने रंग में नजर आए। सूर्या के बल्ले पर गेंद अच्छे से आ रही है। वह वे सारे शॉट खेल पा रहे थे, जिसके लिए उनकी लोकप्रियता है। सूर्या ने अपनी पारी में 2 छक्के लगाए। इस दौरान टी20 में 150 छक्के लगाने वाले वह रोहित शर्मा के बाद भारत के दूसरे बल्लेबाज बने। दूसरा टी20 मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia