खेल: पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने किया सुसाइड? और 'भारत-अफगानिस्तान मैच में अर्शदीप निभाएंगे अहम भूमिका'

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरने के कारण मौत हो गई, माना जा रहा है कि ये आत्महत्या का मामला है और भारत के पूर्व ऑलराउंडर रॉबिन सिंह ने कहा कि अर्शदीप अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अहम खिलाड़ी बन सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की बालकनी से गिरने के कारण मौत

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरने के कारण मौत हो गई और यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या यह आत्महत्या का मामला है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वह 52 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। जॉनसन अपने घर के पास में ही क्रिकेट अकादमी चला रहे थे लेकिन पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा,‘‘हमें बताया गया कि वह अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिर गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ’’

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा माना जा रहा है कि 52 वर्षीय डेविड जूड जॉनसन कोथनूर के कनक श्री लेआउट में अपने अपार्टमेंट से गिर गए, जिससे आत्महत्या का संदेह पैदा हो रहा है।’’

जॉनसन ने भारत की तरफ से दो टेस्ट मैच खेले। उन्होंने कुल 39 प्रथम श्रेणी मैच खेले। वह कर्नाटक की उस मजबूत गेंदबाजी इकाई का हिस्सा थे जिसमें अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद और डोडा गणेश शामिल थे।

खेल: पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने किया सुसाइड? और 'भारत-अफगानिस्तान मैच में अर्शदीप निभाएंगे अहम भूमिका'

अफगानिस्तान के खिलाफ अर्शदीप महत्वपूर्ण गेंदबाज: रॉबिन सिंह

भारत के पूर्व ऑलराउंडर रॉबिन सिंह का मानना ​​है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारतीय समयानुसार गुरुवार रात बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप2024 के सुपर-8 मुकाबले में अहम खिलाड़ी बन सकते हैं। टी20 क्रिकेट में अर्शदीप भारत के लिए एक बड़ी खोज रहे हैं। खासकर नई गेंद के साथ वो एक शानदार गेंदबाज हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 में भारत के लिए सबसे ज़्यादा 10 विकेट लिए थे। रॉबिन ने आईएएनएस के साथ एक खास बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि अर्शदीप मैच में महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि विशेष रूप से बारबाडोस में जहां हवा एक कारक है। इसलिए, यह देखते हुए कि वह गेंद को अंदर लाता है, साथ ही वह गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाज़ के साथ-साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज़ से भी दूर ले जाता है, जो उसे मैच में निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण कारक बनाता है।"

भारत के लिए एक और सुखद बात यह रही कि उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद अपनी गेंदबाजी की लय को फिर से हासिल किया है, और अब तक तीन मैचों में सात विकेट लिए हैं। भारत के लिए 136 वनडे खेलने वाले रॉबिन का मानना ​​है कि हार्दिक की अच्छी गेंदबाजी रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

खेल: पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने किया सुसाइड? और 'भारत-अफगानिस्तान मैच में अर्शदीप निभाएंगे अहम भूमिका'

राष्ट्रीय पुरुष कोचिंग शिविर के लिए 27 सदस्यीय कोर-संभावित समूह का ऐलान

हॉकी इंडिया ने गुरुवार को सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 27 सदस्यीय कोर संभावित समूह की घोषणा की, जो 21 जून से 8 जुलाई तक बेंगलुरु के साई सेंटर में आयोजित होगा। भारतीय टीम पेरिस 2024 ओलंपिक से पहले अपनी तैयारियों को बेहतर बनाने की कोशिश में है। इसलिए यह शिविर महत्वपूर्ण है। भारतीय पुरुष टीम को बेल्जियम, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के साथ पूल बी में रखा गया है। वो 27 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत करेंगे। एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023/24 में सफल प्रदर्शन के बाद टीम शिविर में लौटी है, जहां वे वर्तमान में 16 मैचों में 24 अंक अर्जित करने के बाद चौथे स्थान पर है।

राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के मुख्य समूह में गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा हैं। वहीं, बतौर डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, संजय और आमिर अली शामिल हैं। इस शिविर में बतौर मिडफील्डर मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, सुमित, शमशेर सिंह, नीलकांत शर्मा, राजकुमार पाल, विष्णुकांत सिंह, आकाशदीप सिंह और मोहम्मद राहील मौसीन शामिल हैं। फॉरवर्ड की लिस्ट में मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, गुरजंत सिंह, बॉबी सिंह धामी और अरायजीत सिंह हुंदल शामिल हैं। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने शिविर के महत्व के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "हम इस शिविर में प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण ब्लॉक शुरू करना चाहते हैं, और हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम पेरिस 2024 ओलंपिक से पहले सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हों।

खेल: पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने किया सुसाइड? और 'भारत-अफगानिस्तान मैच में अर्शदीप निभाएंगे अहम भूमिका'

भारतीय तीरंदाज विश्व कप में पदक से चूके, ओलंपिक टीम कोटा हासिल करने पर निगाहें

भारतीय रिकर्व तीरंदाजी टीमों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा जिससे दोनों बृहस्पतिवार को यहां विश्व कप के तीसरे चरण में पदक से चूक गयीं लेकिन अपनी विश्व रैंकिंग के आधार पर पेरिस ओलंपिक टीम कोटा हासिल करने के करीब हैं।

विश्व कप के तीसरे चरण में भारतीय महिला टीम चौथे स्थान पर रही जबकि पुरुष टीम अंतिम 16 तक पहुंची। अब दोनों टीमों को सोमवार तक का इंतजार करना होगा जब विश्व तीरंदाजी द्वारा रैंकिंग के आधार पर आधिकारिक सूची की घोषणा की जायेगी।

नये नियम के अनुसार रैंकिंग से उन दो शीर्ष देशों को ओलंपिक कोटा दिया जाता है जो ओलंपिक क्वालीफायर के जरिये कोटा हासिल नहीं कर सके। इस विश्व कप से पहले अंताल्या में फाइनल ओलंपिक क्वालीफायर कराया गया था।

भारत ने धीरज बोम्मादेवरा और भजन कौर की बदौलत क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग का ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। क्वालीफाई नहीं करने वाले देशों में भारत को शीर्ष दो रैंकिंग में बने रहने के लिए टीम स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी ताकि वे कट हासिल कर सकें।

टीम कोटे से भारत अगले महीने पेरिस ओलंपिक में सभी पांच स्पर्धाओं (पुरुष और महिला टीम, व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पधा) में हिस्सा लेने में सफल रहेगा।

भारतीय पुरुष टीम रैंकिंग में दक्षिण कोरिया के बाद दूसरे नंबर पर है। दक्षिण कोरिया पहले ही क्वालीफाई कर चुका है।

भारतीय महिला टीम रैंकिंग में आठवें नंबर पर है जबकि शीर्ष सात देश दक्षिण कोरिया, चीन, जर्मनी, फ्रांस, मेक्सिको, अमेरिका और चीनी ताइपे पहले ही क्वालीफायर से ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं।

विश्व कप का तीसरा चरण रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई करने के लिए अंतिम मौका था।

भजन कौर, दीपिका कुमारी और अंकिता भकत की महिला तिकड़ी ने यूक्रेन को 5-3 (53-52, 53-54, 57-54, 53-53) से हराया और अपना स्थान पक्का करने के लिए उन्हें एक और जीत की दरकार थी।

पर सेमीफाइनल में उन्हें ओलंपिक के मेजबान देश फ्रांस से शूटऑफ में 4-5 (52-59, 56-57, 58-55, 57-53) (25-28) से पराजय मिली।

कांस्य पदक के प्लेऑफ में भारतीय तिकड़ी जापान से सीधे सेट में 0-6 (51-55, 53-54, 53-54) से हार गयी।

धीरज, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव की पुरुष तिकड़ी प्री क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड से 1-5 (58-58, 53-54, 57-58) से पराजित हुई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia