CWC 2023: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, हार्दिक पांड्या की हो सकती है वापसी

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ चोट के चलते टीम सेबाहर हो गए थे। जिसके बाद उनका नेशनल क्रिकेट अकेडमी में ईलाज चल रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विश्व कप 2023 के बीच अब भारत के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खेल के दौरान चोट लगने से बाहर हुए हार्दिक पांड्या के अगले मैच खेलने के चांस दिखाई दे रहे हैं। हार्दिक की ताजा हालत को लेकर नया अपडेट सामने आया है। खेल नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, “बीसीसीआई चाहती है कि हार्दिक प्राकृतिक रूप से ठीक हो वरना बीसीसीआई के पास हार्दिक को इंजेक्शन लगाकर अगले मुकाबलें में उतारने का विकल्प था। वहीं अब अगले हफ्ते से हार्दिक थोड़ा-थोड़ा अभ्यास करना शुरू करेंगे।”

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ चोट के चलते टीम सेबाहर हो गए थे। जिसके बाद उनका नेशनल क्रिकेट अकेडमी में ईलाज चल रहा है। चोट के चलते हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भी नहीं खेल पाए थे।


बता दें, टीम इंडिया फिलहाल अपने सभी मैच जीतकर 10 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर है यहां से टीम इंडिया आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। भारत का अगला मैच इंग्लैंड के साथ होने वाला है लेकिन टीम इंडिया चाहती है कि हार्दिक पूरी तरह से फिट होकर ही टीम में लौटे। अब उम्मीद है कि सेमीफाइनल मुकाबलों से पहले हार्दिक फिट होकर टीम में वापसी करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia