गुलबदीन नायब पर जिम्बाब्वे के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगा जुर्माना
यह घटना जिम्बाब्वे की पारी के 11वें ओवर के दौरान हुई जब कप्तान राशिद खान की गेंद पर ताशिंगा मुसेकीवा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील खारिज कर दी गई।
अफगानिस्तान के गुलबदीन नायब पर शुक्रवार को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।आईसीसी के बयान में कहा गया है, "नायब को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन क रने के लिए दंडित किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित है।"
यह घटना जिम्बाब्वे की पारी के 11वें ओवर के दौरान हुई जब कप्तान राशिद खान की गेंद पर ताशिंगा मुसेकीवा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील खारिज कर दी गई। मैच में डीआरएस उपलब्ध नहीं होने के बावजूद,नायब ने नकली प्रार्थना में झुककर और समीक्षा का अनुरोध करके असहमति दिखाई। जुर्माने के अलावा, अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है, जो 24 महीने की अवधि के भीतर उनका पहला अपराध है।
नायब ने अपराध स्वीकार किया और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया। नतीजतन, औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच श्रृंखला शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले निर्णायक मैच से पहले 1-1 से बराबर है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia