न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों के सीरीज से दो धुरंधर खिलाड़ियों को किया बाहर, फिन एलेन को मौका

भारत के खिलाफ 18 नवंबर से शुरू होने जा रही टी20 और वनडे सीरीज के लिए आक्रामक बल्लेबाज फिन एलेन को अनुभवी मार्टिन गुप्तिल की जगह न्यूजीलैंड दल में जगह दी गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारत के खिलाफ 18 नवंबर से शुरू होने जा रही टी20 और वनडे सीरीज के लिए आक्रामक बल्लेबाज फिन एलेन को अनुभवी मार्टिन गुप्तिल की जगह न्यूजीलैंड दल में जगह दी गई है।
इन दोनों सीरीज के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को नहीं चुना गया है। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रहने का फैसला किया था। वहीं एडम मिल्न 2017 के बाद पहला वनडे खेल सकते हैं।

भले ही गुप्तिल हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे और एलेन से पारी की शुरूआत करवाई थी। अक्तूबर 2023 में होने वाले अगले वनडे विश्व कप की तैयारी को लेकर कोच गैरी स्टेड ने जोर देकर कहा कि वे वनडे क्रिकेट का अनुभव प्राप्त करने के लिए फिन को हर मौका देने के लिए तत्पर हैं। इससे गुप्तिल के विश्व कप में खेलने की उम्मीदों को झटका लगा है।

36 वर्षीय गुप्तिल वनडे में न्यूजीलैंड के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 41.73 की औसत से 7346 रन बनाए हैं। दूसरी ओर एलेन ने अपने करियर की अच्छी शुरूआत की है। उन्होंने 23 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 564 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है। साथ ही अब तक खेले आठ वनडे में एलेन ने 308 रन बनाए हैं।


स्टेड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट की एक विज्ञप्ति में कहा, "सीमित ओवरों के क्रिकेट में शीर्ष क्रम में फिन के उभरने और सफलता का मतलब है कि मार्टिन गुप्तिल जैसे क्लास के खिलाड़ी को बाहर रहना पड़ रहा है। यह बस हाई परफॉर्मेंस वाले खेल की प्रकृति है।"

उन्होंने आगे कहा, "वनडे विश्व कप में एक साल से भी कम समय बचा है और हम फिन को वनडे अनुभव हासिल करने का हर मौका देना चाहते हैं, खासकर भारत जैसे क्वालिटी वाले प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ। उन दोनों खिलाड़ियों के लिए संदेश यह है कि आगे काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और निस्संदेह उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।"

बोल्ट को दल से बाहर किए जाने के बाद तेज गेंदबाजी विभाग में टिम साउदी, मैट हेनरी (सिर्फ़ वनडे), लॉकी फग्र्युसन, ब्लेयर टिकनर और मिल्न होंगे। काइल जेमीसन और बेन सियर्स का पीठ की चोट के कारण चयन नहीं किया गया, जबकि जिमी नीशम अपनी शादी की तैयारी के लिए तीसरे वनडे से बाहर रहेंगे। हेनरी निकोल्स तीसरे वनडे में नीशम की जगह लेंगे।

दौरे की शुरूआत 18 नवंबर को वेलिंगटन में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से होगी, जिसके बाद टीमें 20 और 22 नवंबर को दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टौरंगा और नेपियर जाएंगी। वनडे सीरीज 25 नवंबर को ऑकलैंड में शुरू होगी, दूसरा मैच 27 नवंबर को हैमिल्टन में और आखिरी 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।


वनडे टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फग्र्युसन, डैरिल मिचेल, एडम मिल्न, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मैट हेनरी।

टी20 टीम : केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), लॉकी फग्र्युसन, डैरिल मिचेल, एडम मिल्न, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia