हरभजन ने पाकिस्तानी पत्रकार दिया ऐसा जवाब कि बोलती हो गई बंद, तिलमिला कर बोली- आप ही थे...

सुमैरा मोहम्मद आमिर पर हरभजन सिंह की ट्वीट को लेकर उनसे उलझने की कोशिश की हैं। हालांकि उन्हें हरभजन सिंह से करारा जवाब मिला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन जुबानी जंग अब भी जारी है। पाकिस्तान के पत्रकार और पूर्व क्रिकेटर इस जीत को लेकर अति उत्साह में अनाप शनाप बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। लग रहा है कि पहली बार की जीत उन्हें हजम करने में परेशानी हो रही है। पूर्व क्रिकटर भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल करने में लगे हुए हैं। वहीं उनकी तरफ से अब पत्रकार भी आ गए हैं। पाकिस्तानी पत्रकार सुमैरा खान अब ट्विटर पर हरभजन सिंह से भिड़ गई हैं।

दरअसल, सुमैरा मोहम्मद आमिर पर हरभजन सिंह की ट्वीट को लेकर उनसे उलझने की कोशिश की हैं। हालांकि उन्हें हरभजन सिंह से करारा जवाब मिला है। इससे पहले जब आमिर ने भज्जी को ट्रोल करने की कोशिश की थी तो उन्होंने आमिर को मुंहतोड़ जवाब दिया था। हरभजन ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया था 'फिक्सर को सिक्सर.. आउट ऑफ द पार्क। मोहम्मद आमिर चल दफा हो जा।'


हरभजन की इस ट्वीट पर पाक पत्रकार सुमैरा खान बौखला गईं और वो हरभजन सिंह को ट्रोल करने की कोशिश में लग गईं। लेकिन हरभजन सिंह ने भी अपनी फिरकी से सुमैरा की बोलती बंद कर दी। सुमैरा खान ने हरभजन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'रोते हुए हरभजन सिंह। इस गंदी टिप्पणी के लिए पूरे सिख समुदाय को आप पर शर्म आएगी। हरभजन सिंह ने सुमैरा के इस ट्वीट कर करारा जवाब दिया।

हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'उड़ता तीर अपनी तरफ मत मोड़ो… अपना काम करो और बकवास कम करो। अपनी बकवास बंद करो। धर्म को बीच में लाकर गंदा खेल खेलना बंद करो...तुम वहां खुश रहो, हम यहां बहुत खुश हैं। आगे कोई बात नहीं।'


सुमैरा यहां नहीं मानीं उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आप ही थे जो हमेशा की तरह इस बकवास चीज को लेकर आए। इसलिए शांत रहिए और मेरे देश की महिला पर अटैक करना बंद करें। और हां एक और बात, नम्रतापूर्ण व्यवहार सीखने के लिए बाबा करतारपुर साहब जाकर दर्शन करें। अंत में आपके साथ वही जो आपने कहा।'

हरभजन ने सुमैरा के इस ट्वीट का भी जवाब दिया और कहा कि आप हमें महिलाओं का सम्मान करना मत सिखाइए। भज्जी ने ट्वीट किया, 'हमें महिलाओं का सम्मान करना मत सिखाइए.. हम यह अच्छी तरह से जानते हैं।' हरभजन ने आगे सुमैरान से सवाल किया कि ये आप बताइए कि आपने आमिर की तरफ से आज से पहले कभी ट्वीट किया था? भज्जी ने आगे कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं यह भी नहीं जानता कि आप कौन हैं। पहले आप ही थे जिन्होंने ट्वीट किया था, मैं नहीं.. आराम करो, मुझे आपके खिलाफ कुछ भी नहीं है, इसलिए कृपया इससे दूर रहें।


गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वाकर यूनुस को भी अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी थी। वकार ने पाकिस्तान टीम की जीत के बाद एक विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने एक पाकिस्तानी चैनल पर कहा था, ‘रिजवान ने जो ग्राउंड में खड़े होकर हिन्दुओं के बीच में नमाज पढ़ी, वह मेरे लिए काफी स्पेशल मोमेंट था।’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Oct 2021, 3:45 PM