भारत-अफगानिस्तान सीरीज से बाहर हुए हार्दिक, IPL 2024 भी नहीं खेल पाएंगे? सामने आई बड़ी अपडेट

हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के बाद से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं और कोई नहीं जानता है कि वो भारत के लिए कब वापसी करेंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले भारत को एक और झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। पांड्या की जगह अब सूर्यकुमार यादव के टीम का नेतृत्व करने की सबसे अधिक संभावना है।

हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के बाद से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं और कोई नहीं जानता है कि वो भारत के लिए कब वापसी करेंगे। पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत बनाम बांग्लादेश मैच में गेंदबाजी करते हुए घायल हो गए थे जिसके बाद वो पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे।

आपको बता दें, हार्दिक पंड्या आईपीएल के 2024 संस्करण में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस के नए कप्तान भी बन गए हैं। ऐसी अटकलें थीं कि वो आईपीएल 2024 को मिस कर सकते हैं लेकिन अब उम्मीद है कि आईपीएल के 2024 संस्करण के शुरू होने तक वो फिट हो जाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia