ODI World Cup 2023 का आज होगा आगाज, पहले मुकाबले में टकराएंगे इंग्लैंड-न्यूजीलैंड, जानें किसका पलड़ा है भारी?
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें दोनों टीमें 5-5 मैच जीतने में सफल रही है।

विश्व कप 2023 का आगाज बस कुछ ही घंटों में होने वाला है। 46 दिन तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरूआत आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ हो जाएगी। ये मुकाबला दोपहर 2 बजे से होगा। इस महाकुंभ में 10 टीमों के 150 खिलाड़ी अपनी टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे। इग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज खेले जाने वाला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
इंग्लैंड क्रिकेट विश्व कप का मौजूदा चैंपियन है। उसने 4 साल पहले फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। एक ओर जहां केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड पहली बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी तो वहीं इंग्लैंड दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने मैदान में उतरेगी। टीम की कमान जोस बटलर संभालेंगे। उनके अलावा इंग्लैंड में जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड और जो रूट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो आज के मैच में न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन के बिना खेलेगा। दूसरी ओर, इंग्लैंड के पास पूरी स्ट्रेंथ है। टीम के पास विश्व विजेता बेन स्टोक्स भी हैं। जोस बटलर अपनी कप्तानी में इयोन मोर्गन वाला कमाल करना चाहेंगे। दूसरी ओर, विलियमसन की टीम विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेकर कम से कम अपना दर्द कम करना चाहेगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
वनडे इतिहास में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 95 मैच खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 45 और न्यूजीलैंड ने 44 मैच जीते हैं। वहीं, चार मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है जबकि दो मैच टाई भी रहे हैं। इस दौरान इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 47।36 का जबकि कीवी टीम का 46.31 प्रतिशत रहा है।
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें दोनों टीमें 5-5 मैच जीतने में सफल रही है। दोनों टीमें भारत में अब तक केवल एक ही बार भिड़ी है और इसमें इंग्लैंड के हाथ जीत लगी है। न्यूजीलैंड ने 2023 में वनडे में अब तक 20 मैच खेले हैं और इसमें उसे केवल 8 मैचों में ही जीत नसीब हुई है।
कैसी है पिच?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है। यहां पर बल्लेबाज अगर जम गया तो वह बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है। शुरूआत में यह पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है और लास्ट में स्पिनर्स के लिए मददगार हो जाती है। यहां पर 300 से ज्यादा रन आसानी से बन सकते हैं। जहां तक मौसम की बात है तो अहमदाबाद में बारिश के आसार फिलहाल नहीं हैं।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11
इंग्लैंड: डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान एंड विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
न्यूजीलैंड: विलियम यंग, डेवॉन कॉनवे, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (कप्तान एंड विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन
इन 10 शहरों में खेले जाएंगे मैच
विश्व कप 2023 के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले हैं। इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा। 10 में से शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पिछली बार इंग्लैंड में भी इसी फॉर्मेट में विश्व कप का आयोजन हुआ था। तब इंग्लिश टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा।
विश्व कप 2023 में जो 10 टीमें भाग ले रही हैं उनमें मेजबान भारत के अलावा, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और इंग्लैंड है। वहीं भारत की बात करें तो भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।
यहां देख सकते हैं मुकाबले
विश्व कप के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं। वहीं, डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में भारत के मैचों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला देख सकेंगे। इसके अलावा विश्व कप के मैच ऑनलाइन आप डिज्नी + हॉटस्टार एप (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप फ्री में मैच देख सकेंगे। लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेने पड़ेंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia