बांग्लादेश की टीम को टी20 विश्व कप के लिए भारत आना ही होगा, वरना...
बांग्लादेश के आने वाले पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आने को लेकर मंगलवार को बीसीबी के साथ आईसीसी की बातचीत में अलग-अलग खबरें सामने आई हैं।
बांग्लादेश को टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत आना ही होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बांग्लादेश की उस मांग को ठुकरा दिया जिसमें उसके मैच भारत से बाहर कराए जानी की मांग की गई है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने के आदेश के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपने खिलाड़ियों को भारत न भेजने का फैसला किया था और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी से भारत में होने वाले मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग को खारिज कर दिया है।
बांग्लादेश के आने वाले पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आने को लेकर मंगलवार को बीसीबी के साथ आईसीसी की बातचीत में अलग-अलग खबरें सामने आई हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को एक वर्चुअल बातचीत में, "आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा कि वह सुरक्षा चिंताओं के कारण बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर आयोजित करने के उसके अनुरोध को नहीं मानेगा। बांग्लादेश को टी20 विश्व कप खेलने के लिए भारत आना होगा, नहीं तो अंक गंवाने का खतरा रहेगा।"
बीसीबी ने क्या कहा?
हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी द्वारा मिले ऐसे किसी भी निर्देश से इनकार किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड या आईसीसी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी इस विषय पर नहीं दी गई है।
बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2026 के अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने का अनुरोध विश्व कप की शुरुआत से ठीक एक महीने पहले किया है।
बांग्लादेश की टीम यहां मैच खेलेगी
बांग्लादेश टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल के साथ ग्रुप सी में शामिल है। उसे ग्रुप स्टेज के तीन मैच कोलकाता में और एक मैच मुंबई में खेलना है। कोलकाता में 7 फरवरी (वेस्टइंडीज के खिलाफ), 9 फरवरी (इटली के खिलाफ), और 14 फरवरी (इंग्लैंड के खिलाफ) को खेले जाने हैं। नेपाल के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच 17 फरवरी को मुंबई में होगा।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा टी20 विश्व कप के अपने मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने के अनुरोध पर आईसीसी का आधिकारिक जवाब अभी नहीं आया है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia