IND vs AUS: एडिलेड में काली पट्टी बांधकर उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम, जानें क्या है वजह
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ह्यूज की 10वीं बरसी पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के आज से शुरू हुए एडिलेड टेस्ट में उन्हें श्रद्धांजलि देना भी शामिल है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जब मैदान पर उतरे, उनकी बांह पर काली पट्टी बंधी हुई थी।
ज्यादातर मौकों पर किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए क्रिकेटर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरते हैं। एडिलेड टेस्ट मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। दरअसल 10 साल पहले 2014 में ऑस्ट्रेलियाई बैटर फिल ह्यूज शेफील्ड शील्ड मैच खेल रहे थे, जब सीन एबट की एक बाउंसर उनके सिर में लग गई थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ह्यूज की 10वीं बरसी पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के आज से शुरू हुए एडिलेड टेस्ट में उन्हें श्रद्धांजलि देना भी शामिल है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तीन शेफील्ड शील्ड मैचों के दौरान भी उन्हें श्रृद्धांजलि दे रहा है, जब खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं और और झंडे आधे झुके रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेल चुके ह्यूज का निधन उनके जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही हुआ था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सीन एबट का बाउंसर उनके सिर पर लगा था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा था, ‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि ह्यूज का परिवार इसे लेकर सहज रहे और हम उनके जीवन और असाधारण उपलब्धियों का जश्न सही तरीके से मना सकें।’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia