IND vs AUS: तीसरे वनडे में इन 2 प्लेयर्स का पत्ता साफ करेंगे कप्तान रोहित! ये हो सकती है भारत की Playing 11

माना जा रहा है कि अंतिम मैच में कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ टीम मे कुछ बदलाव कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक टीम में दो बदलाव की उम्मीद है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों के सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल यह सीरीज 1-1 के बराबरी पर है। जो भी टीम चेन्नई वनडे जीतेगी वह सीरीज पर कब्जा करने में कामयाब हो जाएगी। बता दें कि मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच को भारत ने 5 विकेट से जीता था, लेकिन विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए भारत पर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी। अब वनडे सीरीज का फैसला बुधवार को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर होगा।

विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए हर वनडे अहम है। जो भी टीम इस सीरीज को जीतेगी उसका मनोबल बढ़ा रहेगा। कप्तान रोहित के लिए मुश्किलें थोड़ी ज्यादा बड़ी है। पिछले दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। टी-20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्या अपने लगातार दो पारियों में खाता भी नहीं खोल पाए। शुभमन गिल का बल्ला भी अब तक खामोश ही रहा है। विराट कोहली भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम ही रहे हैं। माना जा रहा है कि अंतिम मैच में कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ टीम मे कुछ बदलाव कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक टीम में दो बदलाव की उम्मीद है। आइए एक नजर डालते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है।


सूर्यकुमार यादव होंगे टीम से बाहर?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में टीम इंडिया के ओपनिंग जोडी में किस तरह के बदलाव की संभावना न के बराबर है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरेंगे। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी बेहद खतरनाक है और ये दोनों ही बल्लेबाज पावर-प्ले में जमकर रन लूटने में माहिर है। तीसरे नंबर पर भी कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। नंबर 3 पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरेंगे। केएल राहुल वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में टीम में उनकी जगह पक्की समझी जा रही है। लेकिन सूर्यकुमार यादव पर बाहर होने का खतरा बना हुआ है। सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए थे। तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करते हुए ईशान किशन को बतौर नंबर 4 बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।

शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है मौका

उपकप्तान हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा पहले की तरह ही अपने पॉजीशन पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उनके हाल के फॉर्म को देखते हुए मौका मिल सकता है। कप्तान रोहित शर्मा तीसरे और निर्णायक वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से कुलदीप यादव को बाहर कर सकते हैं। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज टीम में बने रह सकते हैं।


तीसरे वनडे में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia