IND vs AUS: ब्रिस्बेन में निर्णायक T20 मुकाबला, टीम इंडिया के पास वनडे का बदला लेने का 'गोल्डन चांस', इन खिलाड़ियों से उम्मीदें

पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में 4 विकेट से जीत दर्ज कर बढ़त बनाई थी। हालांकि, भारत ने होबार्ट में तीसरा मैच 5 विकेट से जीतकर सीरीज बराबर की और फिर क्वींसलैंड में चौथा मैच 48 रन से जीतकर बढ़त हासिल कर ली।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला आज ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है और इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में 4 विकेट से जीत दर्ज कर बढ़त बनाई थी। हालांकि, भारत ने होबार्ट में तीसरा मैच 5 विकेट से जीतकर सीरीज बराबर की और फिर क्वींसलैंड में चौथा मैच 48 रन से जीतकर बढ़त हासिल कर ली। अब भारत के पास सीरीज जीतकर वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है।

बारिश डालेगी खलल?

ब्रिस्बेन के मौसम की बात करें तो आज बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। यह मैदान तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है, जहां उछाल और गति बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकती है। बिग बैश लीग के मुकाबलों में यहां अक्सर बड़े स्कोर देखने को मिले हैं।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शुभमन गिल से बड़ी उम्मीदें हैं, जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम संतुलित दिखाई दे रही है।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श और टिम डेविड बल्लेबाजी की रीढ़ होंगे। गेंदबाजी में नाथन एलिस और एडम जांपा पर जिम्मेदारी होगी।

अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 22, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 12 मुकाबले जीते हैं। दो मैच बेनतीजा रहे।

कैसी है दोनों देशों की टीम

भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जांपा, मैथ्यू कुह्नमैन, मिचेल ओवेन, महली बियर्डमैन।

(IANS के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia