IND vs ENG: लंच तक भारत के 2 विकेट, साई सुदर्शन खाता भी नहीं खोल पाए, केएल राहुल 42 रन बनाकर आउट, यशस्वी जायसवाल डटे
टीम इंडिया इस मैच में तीन मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय की मुख्य पेस तिकड़ी है। शार्दुल ठाकुर चौथे पेसर की भूमिका निभाएंगे, जो निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

भारतीय टीम ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक दो विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए।
भारत ने लंच से तुंरत पहले केएल राहुल (42 रन) और पदार्पण करने वाले साई सुदर्शन के विकेट गंवा दिए। सुदर्शन खाता भी नहीं खोल सके।
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला करते। गिल का मानना था कि शुरुआती एक घंटे गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल सकती है। लेकिन, अगर संयम से क्रीज पर बल्लेबाज समय बिताए तो बाद के सेशन में यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। और हुआ भी वही। भारती टीम ने एक समय पर बीना किसी विकेट गंवाए 90 रन बना लिए थे। लेकिन लंच से थोड़ी देर पहले दो विकेट गंवा कर मैच पर अपनी पकड़ कमजोर कर ली।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का नाम दिया गया है।
टीम इंडिया इस मैच में तीन मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय की मुख्य पेस तिकड़ी है। शार्दुल ठाकुर चौथे पेसर की भूमिका निभाएंगे, जो निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। भारत के पास गहरा बल्लेबाजी क्रम है।
भारत ने इस मैच में एकमात्र स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा को टीम में जगह दी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के संन्यास के बाद रवींद्र जडेजा का अनुभव टीम इंडिया के लिए अहम होगा। जडेजा एक स्पिन ऑलराउंडर भी हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia