INDvsENG: ओवल टेस्ट में भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमटी, गस एटकिंसन ने झटके 5 विकेट, इंग्लैंड की सधी शुरुआत

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की शुरुआत धुआंधार तरीके से की है और 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। ओपनिंग जोड़ी को तोड़कर इंग्लैंड को पहला झटका आकाशदीप ने बेन डकेट को आउट कर दिया है।

INDvsENG: ओवल टेस्ट में भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमटी, गस एटकिंसन ने झटके 5 विकेट, इंग्लैंड की सधी शुरुआत
INDvsENG: ओवल टेस्ट में भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमटी, गस एटकिंसन ने झटके 5 विकेट, इंग्लैंड की सधी शुरुआत
user

नवजीवन डेस्क

ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र के शुरुआती ओवरों में ही भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए। भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 6 विकेट पर 204 रन से की थी। भारत के लिए करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को पहला झटका आकाशदीप ने बेन डकेट को आउट कर दिया है।

आज दूसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ ओवर बाद ही 218 के स्कोर पर भारतीय टीम को नायर के रूप में सातवां झटका लगा। नायर 57 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर आउट हुए। उनके साथ नाबाद रहे वाशिंगटन सुंदर भी 26 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी 224 पर सिमट गई। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा अपना खाता नहीं खोल पाए, जबकि आकाश दीप शून्य पर नाबाद लौटे।


पहले दिन भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया था। जायसवाल 2 और केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट हुए। साईं सुदर्शन 38 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गिल 21 रन बनाकर रन आउट हुए थे। जडेजा 9 और ध्रुव जुरेल 19 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने शानदार गेंदबाजी की। इस गेंदबाज ने 21.4 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा जोश टंग ने 3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स को 1 विकेट मिला था।

रिपोर्ट लिखे जाने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की शुरुआत धुआंधार तरीके से की है और 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। ओपनिंग जोड़ी को तोड़कर इंग्लैंड को पहला झटका आकाशदीप ने बेन डकेट को आउट कर दिया है। भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। सीरीज में बराबरी के लिए टीम इंडिया को यह टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। इसके लिए भारतीय टीम को इंग्लैंड को पहली पारी में जल्द से जल्द समेटना होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia