World Cup 2023: दूसरे वार्म-अप मैच में आज नीदरलैंड से भिड़ेगा भारत, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

विश्वकप 2023 से पहले भारत और नीदरलैंड्स के बीच आखिरी वॉर्म अप मैच आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 3 वनडे मैच खेले गए हैं। तीनों मैचों में टीम इंडिया विजेता रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विश्वकप 2023 के आगाज को महज 2 दिन रह गए हैं। 5 तारीक से शुरू होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले कई अभ्यास मैच भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में भारत का आज दूसरा अभ्यास मैच है। पिछला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। आज भारत का मुकाबला केरल के तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड्स के खिलाफ है। गौरतलब है कि भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।ऐसे में विश्वकप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पास प्रैक्टिस का ये आखिरी मौका है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक मैदान पर करेगी।

नीदरलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में होने वाले इस मैच में जमकर अभ्यास करने की कोशिश करेगी। वहीं बल्लेबाजी व गेंदबाजी में अपनी बढ़त दिखाने की तैयारी करेगी, ताकि जोशोखरोश के साथ विश्वकप का अभियान शुरू कर सके।

दोनों टीमों के बीच अब तक 3 वनडे मैच खेले गए हैं। तीनों मैचों में टीम इंडिया विजेता रही है। 27-अक्टूबर-2012 को खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया 9 रनों से विजयी रही थी। वहीं 12 जुलाई 1996 को खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम 19 रनों से विजयी हुयी थी। जबकि 13-जुलाई-1996 को खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 156 रनों से करारी मात दी थी।

दोनों टीमों के खिलाड़ी

भारत:- रोहित शर्मा, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

नीदरलैंड:- मैक्स ओ’डोड, तेजा, निदामानुरु, वेस्ले बारेसी, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, रिलोफ वान डेर मेरवे, साकिब जुल्फिकार, सीब्रांड, विक्रमजीत सिंह, नोआ क्रॉस, स्कॉट एडवर्ड (कप्तान), आर्यन दत्त, काइल क्लाइन, लोगान वान बीक, पॉल वान मीकेरेन, रयान क्लेन, सेरीस अहमद।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia