IND vs SA: दूसरी बार शतकों की हैट्रिक लगाएंगे कोहली? 'विराट' रिकॉर्ड पर होंगी सबकी निगाहें, करो या मरो मुकाबला आज
विराट कोहली लगातार दो वनडे में शतक लगा चुके हैं रांची और रायपुर में। आज एक और शतक जड़कर वे अपने करियर में दूसरी बार वनडे में शतकों की हैट्रिक पूरी कर सकते हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पहली बार है जब दोनों टीमें इस मैदान पर वनडे में आमने-सामने होंगी। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 1:00 बजे होगा।
सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज जीतकर जोरदार वापसी करना चाहेगी।
कोहली की नज़र दूसरी हैट्रिक सेंचुरी पर
विराट कोहली लगातार दो वनडे में शतक लगा चुके हैं रांची और रायपुर में। आज एक और शतक जड़कर वे अपने करियर में दूसरी बार वनडे में शतकों की हैट्रिक पूरी कर सकते हैं इससे पहले उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और पुणे में लगातार तीन शतक लगाए थे।
दिलचस्प बात यह है कि विशाखापट्टनम में उनका रिकॉर्ड कमाल का रहा है। 7 मैचों में 585 रन, 3 शतक, 3 अर्धशतक और 97.83 का औसत। यानी लगभग हर दूसरे मैच में शतक। वनडे में अभी तक केवल बाबर आज़म ही दो बार शतकीय हैट्रिक लगाने की उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।
भारत के पास 9वीं सीरीज जीतने का मौका
आपको बता दें, दोनों टीमों के बीच अब तक 60 वनडे खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 28 जीते और दक्षिण अफ्रीका ने 31 जीते, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।
हालांकि द्विपक्षीय सीरीज में भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 15 वनडे सीरीज हुई हैं, जिनमें भारत 8 बार विजेता रहा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 6 सीरीज जीती हैं। 2005 की एक सीरीज ड्रॉ रही थी। पिछली सीरीज (2023) भी भारत ने 2-1 से जीती थी।
इस सीरीज के टॉप परफ़ॉर्मर
भारत की ओर से
विराट कोहली ने अब तक सबसे ज्यादा 237 रन बनाए हैं और दोनों मैचों में शतक लगाए।
कप्तान केएल राहुल 126 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
गेंदबाजी में कुलदीप यादव 5 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से
मैथ्यू ब्रीट्जकी दोनों मैचों में अर्धशतक लगा चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
तेज गेंदबाज मार्को यानसन 4 विकेट लेकर टीम के नं.1 विकेट-टेकर हैं।
मौसम रहेगा साफ
विशाखापट्टनम में आज मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। तेज धूप के बीच तापमान 19°C से 28°C के बीच रहेगा और हवा की रफ्तार करीब 13 किमी/घंटा होगी। मैच में बारिश या बाधा की कोई आशंका नहीं है।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ऐडन मार्करम , मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia