IND vs WI: भारत के दूसरे दिन लंच तक चार विकेट पर 427 रन, दोहरा शतक चूके जायसवाल

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन तक अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 116 ओवरों के खेल तक 4 विकेट खोकर 427 रन बना लिए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां लंच तक चार विकेट पर 427 रन बनाए।

भारत ने सुबह के सत्र में शतकवीर यशस्वी जायसवाल (175) और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए नीतीश कुमार रेड्डी (43) के विकेट गंंवाए। लंच के समय कप्तान शुभमन गिल 75 और ध्रुव जुरेल सात रन पर खेल रहे थे।

भारत ने 4 विकेट खोकर 427 रन बनाए

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाया। यह मेहमान टीम के खिलाफ लगातार दूसरी पारी में गिल का अर्धशतक रहा। इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में 50 रन बनाए थे।

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन तक अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 116 ओवरों के खेल तक 4 विकेट खोकर 427 रन बना लिए हैं।

फिलहाल, शुभमन गिल 135 गेंदों में 1 छक्के और 11 चौकों के साथ 75, जबकि ध्रुव जुरेल 30 गेंदों में 7 रन बनाकर नाबाद हैं। इस जोड़ी के बीच 45 गेंदों में 11 रन की साझेदारी हो चुकी है।


दोहरा शतक चूके जायसवाल 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 17.3 ओवरों में 58 रन जोड़े।

केएल राहुल 54 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद साई सुदर्शन ने जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 193 रन जुटाए। सुदर्शन ने 165 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली।

यहां से जायसवाल ने कप्तान गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़ते हुए भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया। दूसरे दिन के पहले सेशन में जायसवाल सिंगल चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए।

जायसवाल ने 258 गेंदों का सामना करते हुए 175 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 22 चौके लगाए, लेकिन महज 25 रन से अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक चूक गए।

जोमेल वारिकन के नाम तीन विकेट 

325 के स्कोर तक तीन विकेट गिरने के बाद गिल ने नितीश रेड्डी के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 103 गेंदों में 91 रन जोड़े। सुदर्शन सेशन, जोमेल वारिकन की गेंद पर अपना कैच जायडेन सील्स को थमा बैठे। इस बल्लेबाज ने 54 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों के साथ 43 रन की पारी खेली।

विपक्षी खेमे से अब तक तीनों विकेट जोमेल वारिकन ने अपने नाम किए हैं, जबकि जायसवाल रन आउट होकर पवेलियन लौटे हैं।

 भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच पारी और 140 रन से अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करने पर होंगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia