T20 विश्वकप में आज भारत और आयरलैंड का मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड

नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं है। यहां पर स्पॉन्जी बाउंस है, स्लो और बड़ा आउटफील्ड है। एक्सट्रा बाउंस के कारण यह गेंदबाजों के लिए वरदान रही है और बल्लेबाजों के लिए एक बुरा सपना।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय टीम 13 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने के इरादे से इस बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अपने अभियान की शुरुआत आज आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगा। यह मैच नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।

भारत और आयरलैंड की बीच टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम का दबदबा रहा है। टीम इंडिया ने 8 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला रद्द हुआ है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक बार टकराई हैं, जिसमें भारत ने जीत हासिल की है।

नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं है। यहां पर स्पॉन्जी बाउंस है, स्लो और बड़ा आउटफील्ड है। एक्सट्रा बाउंस के कारण यह गेंदबाजों के लिए वरदान रही है और बल्लेबाजों के लिए एक बुरा सपना। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के चौथे मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज 35।3 ओवर खेले और 6 चौके-6 छक्के के साथ सिर्फ 12 बाउंड्री लगीं। ऐसे में आज के मैच में जीत के लिए भारत के बल्लेबाजों का रन बनाना जरूरी है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दोनों टीमें :-

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia