IND vs AUS: पहले दिन का खेल खत्म, भारतीय स्पिनरों के सामने नतमस्तक हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, भारत का स्कोर 21/0

भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही। सलामी जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरूआत की। पहले दिन जोड़ी ने 21 रन टीम में जोड़े, जिसमें शर्मा 12 रन और राहुल 4 रन पर खेल रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अरुण जेटली स्टेडियम में यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले दिन बिना विकेट गंवाए 9 ओवर में 21 रन बना लिए हैं।

भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही। सलामी जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरूआत की। पहले दिन जोड़ी ने 21 रन टीम में जोड़े, जिसमें शर्मा 12 रन और राहुल 4 रन पर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाज अपनी पारी के साथ दूसरे दिन के खेल की शुरूआत करेंगे।

वहीं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले दिन 263 रनों पर अपनी पारी को समाप्त किया, जहां भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके।

स्कोर :

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 263/10 (ख्वाजा 81 रन, पीटर 72 (नाबाद); शमी 4/60 आर. अश्विन 3/57, जडेजा 3/68)।

भारत पहली पारी : 21/0 (रोहित शर्मा 12, केएल राहुल 4)।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia