IND vs NZ Semi Final: न्यूजीलैंड से 2019 का बदला लेने को तैयार रोहित के रणबांकुरे, मुंबई में महामुकाबला

वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल में भारत की नजर इंग्लैंड में 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली 18 रन की हार पर रहेगी जिसका वह बदला चुकाना चाहेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर एक बार फिर मुंबई के वानखेड़े स्टेडिम में विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में होने वाली है। आज वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल में भारत की नजर इंग्लैंड में 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली 18 रन की हार पर रहेगी जिसका वह बदला चुकाना चाहेगा।

आईसीसी टूर्नामेंट्स के पिछले 20 सालों में न्यूज़ीलैंड की टीम टीम इंडिया पर हावी रही है, लेकिन इस बार टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइनल मैच में मात दे सकती। इस वक्त टीम इंडिया एक अलग स्तर के फॉर्म में चल रही है। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में 8 मैच लगभग एकतरफा अंदाज में जीते हैं।

इस वर्ल्ड कप में भारत ने सभी 9 टीमों को हराया है, और इससे पहले एशिया कप में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी। इस वर्ल्ड कप में भारत ने श्रीलंका और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम 100 रन भी बनाने का मौका नहीं दिया। दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड ने भी इस वर्ल्ड कप की शुरुआत में शानदार क्रिकेट खेला था, लेकिन उसके बाद उन्होंने भी लगातार 4 मैचों में हार का सामना किया था। लिहाजा, इस वक्त भारत का फॉर्म न्यूज़ीलैंड से बेहतर है।

हेड टू हेड

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 10 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें कीवी टीम पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है वहीं भारत 4 मैचों में जीत हासिल किया है। दोनों टीमों के बीच पहला वर्ल्ड कप मुकाबला 1975 में मैनचेस्टर में हुआ था। भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में साल 2007 में T20 वर्ल्डकप का पहला संस्करण जीता था।इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के साथ भारत का मुकाबला कुछ अलग कहानी बताता है।T20 विश्व कप में तीन बार आमने-सामने होने के बाद भी भारत अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं कर सका है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फॉर्मेट में दोनों टीमें के केवल एक बार ही आमने-सामने हुई है जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी।यह मुकाबला साल 1998 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट के रूप में खेला गया था।मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने 141 रन की साझेदारी की थी लेकिन फिर भी मैच न्यूजीलैंड ने जीत लिया। वहीं आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भी दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हुई है।जिसमें से भारत को एक बार जीत मिली है और बाकी तीन मुकाबले किवी ने जीते है और एक मैच ड्रा रहा है।

विश्व कप 2023 के 21वें मैच में दोनों टीमें 22 अक्टूबर को धर्मशाला में आमने-सामने हुई थी जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी।इस मैच में भारत की ओर से "मास्टर ऑफ चेज़" विराट कोहली ने शानदार 95 रनों की पारी खेली थी।


पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई की पिच की अगर बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों को लगभग बराबर सहयोग देते हुए नजर आती है। यहां की पिच पर गेंदबाजों को अधिक मिल सकती है। जिसके चलते गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद मिल सकती है। शुरूआती कुछ ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली 300-320 रन बोर्ड पर लगा सकती है। यहां दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ फायदा मिल सकता है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी , जसप्रित बुमराह।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, काइल जैमीसन, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia