CWC 2023: विश्व कप 2023 में आज जीत की हैट्रिक पर द. अफ्रीका की नजरें, नीदरलैंड्स की भी उलटफेर की रहेगी कोशिश

एकदिवसीय प्रारूप में दोनों टीम के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने सभी सात मौकों पर जीत हासिल की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विश्व कप 2023 में आज साउथ अफ्रीका का मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ होगा। एक ओर जहां ये मैच जीतकर साउथ अफ्रीका जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। वहीं, नीदरलैंड्स इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर अपना खाता खोलना चाहेगी। ये मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला स्टेडियम में दोपहर दो बजे से शुरू होगा। दोपहर 1.30 बजे दोनों कप्तान तेम्बा बावुमा और स्कॉट एडवर्ड्स मैदान पर टॉस के लिए उतरेंगे।

पिच रिपोर्ट और मैदान के आंकड़े

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां पर बाउंस अच्छा होता है जिसके चलते तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। जैसे-जैसे खेल आगे बड़ता है वैसे-वैसे स्पिनर्स को भी थोड़ी मदद मिलती है। अच्छे बाउंस की वजह से यह पिच बल्लेबाजों के लिए भी अच्छी रहती है। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है।

धर्मशाला के इस खूबसूरत मैदान में अब तक कुल 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। 6 में से 4 मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 2 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकता है। धर्मशाला में पहली पारी का औसत स्कोर वनडे में 229 है। वहीं दूसरी पारी का 198 है।


हेड टू हेड

एकदिवसीय प्रारूप में दोनों टीम के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने सभी सात मौकों पर जीत हासिल की है, जिसमें पिछले साल की दो मैचों की घरेलू सीरीज भी शामिल है। 1 मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ था।

टीमें:

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डिकॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन , लिज़ाद विलियम्स।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार , शारिज अहमद और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia