Asian Games के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, क्वार्टर फाइनल में नेपाल की पुरुष क्रिकेट टीम को 23 रन से हाराया

यशस्वी जायसवाल ने भारत की ओर से शतक जड़ा। उन्होंने 49 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 8 चौके जमाए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में मंगलवार को भारत और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच क्वार्टर फाइनल का मैच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए नेपाल की टीम केवल 179 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

भारत ने मैच में 6 गेंदबाज आजमाए, जिसमें रवि बिश्नोई और आवेश खान सबसे सफल रहे। दोनों को 3-3 विकेट मिले। इनके अलावा डेब्यू करने वाले साईं किशोर ने 1 विकेट लिया और उसके अलावा मैच में 3 कैच भी पकड़े। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने भारत की ओर से शतक जड़ा। उन्होंने 49 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 8 चौके जमाए। यशस्वी के अलावा रिंकू सिंह ने इनिंग का शानदार फीनिश किया, उन्होंने 15 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia