टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीद बरकरार, अफगानिस्तान को 66 रन से हराकर दर्ज की पहली जीत

भारत ने टी 20 विश्व कप में पहली और शानदार जीत दर्ज की है। भारत के विशाल 210 रनों के जवाब में अफगानिस्तान 7 विकेट पर 144 रन ही बना सका। इसके साथ ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा हो गई हैं।

फोटो @BCCI
फोटो @BCCI
user

नवजीवन डेस्क

टी 20 विश्व कप में निरंतर दो मैचों में हार के बाद भारत ने शानदार वापसी की है। भारत ने आखिरकार जीत का खाता खोलते हुए अफगानिस्तान को 66 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर भारत के पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारत ने धुआंधार पारी खेलते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसमें रोहित शर्मा ने (74) और केएल राहुल ने (69) रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 144 रन ही बना सकी। इस तरह भारत को शानदार 66 रनों की जीत हासिल हुई। अफगानिस्तान की तरफ से करीम जनत ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं भारत की ओर से मोहम्मद शमी के खाते में 3 विकेट आए।

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने मोहम्मद शहजाद को शून्य पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने हजरतुल्लाह जजई (13) को आउट कर पवेलियन भेजा।

दो विकेट जल्दी खोने के बाद क्रीज पर आए रहमानुल्ला गुरबाज ने मैदान पर आते ही बड़े शॉट्स लगाना शुरू कर दिए। उन्होंने शमी के एक ओवर में दो छक्के और एक चौका भी लगाया। गुरबाज की अटैकिंग पारी पर ब्रेक रवींद्र जडेजा ने लगाया। वह 10 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए।


इसके बाद भारत को चौथी सफलता आर अश्विन ने गुलबदीन नाइब (18) को आउट कर दिलाई। अश्विन ने अपने अगले ही ओवर में नजीबुल्लाह जदरान (11) को आउट किया। छठे विकेट के लिए मोहम्मद नबी और करीम जनत ने 38 गेंदों पर 57 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को शमी ने नबी (35) को आउट कर तोड़ा। दो गेंदों के बाद ही शमी ने राशिद खान (0) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसके बाद अफगानिस्तान संभल नहीं पाया और 20 ओवर खत्म होते-होते सिर्फ 144 रन ही बना सका।

इस जीत के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना प्रबल हो गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia