CWC Final: 2003 का बदला लेगा भारत या ऑस्ट्रेलिया मारेगा बाजी? इस बार कौन बनेगा वर्ल्ड चैंपियन, जानें क्या कहते हैं आकंड़े

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है। भारत को कोई भी टीम इस विश्व कप में हरा नहीं पाई। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टूर्नामेंट में दो शुरुआती मुकाबले हारने के बाद गजब की वापसी की और उसके बाद कोई मैच नहीं हारा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मैच के साथ शुरू हुए क्रिकेट के महाकुंभ विश्वकप 2023 का आज अंत हो जाएगा। जिस नरेंद्र मोदी स्टेडियम से इस टूर्नामेंट की शुरूआत हुई थी उसी मैदान में आज फाइनल मुकाबला होगा। ये मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। हिटमैन रोहित शर्मा अपने 10 साथियों के साथ पांच बार की विश्व चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचने उतरेंगे। अगर भारतीय टीम ये खिताब जीतती है तो 3 या इससे ज्यादा खिताब जीतने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन जाएगी।

मेजबान टीम टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में पिछले छह सप्ताह से आक्रामक रही है। अपने शुरुआती ग्रुप-स्टेज मैच में आस्ट्रेलियाई टीम को आसानी से हरा दिया था। उम्मीद होगी कि टीम इंडिया इस बार भी ऑस्ट्रेलिया को आसानी से पटखनी डे सकता है। भारत ने नॉकआउट समेत ग्रुप चरण में सभी नौ मैच जीते, इसके बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर जीत हासिल की। ऐसा प्रतीत होता है कि हर चीज़ उन्हें घरेलू धरती पर टूर्नामेंट जीतने की ओर इशारा करती है, जैसा कि उन्होंने 2011 में किया था।

विराट कोहली पहले ही 711 रन बना चुके हैं और विश्व कप में एक गेम शेष रहते सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं, अब उनके नाम पर 50 एकदिवसीय शतक हैं। मोहम्मद शमी केवल छह मैच खेलने के बावजूद टूर्नामेंट में शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जो इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़कर ताज बरकरार रखना चाहेंगे।

हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया ODI में अब तक 150 बार आमने-सामने आए हैं, जिसमें 57 बार भारत और 83 बार कंगारुओं ने बाजी मारी है। 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले 5 ODI में 3 भारत और 2 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। वहीं ODI विश्व कप में अब तक दोनों टीमें 13 बार भिड़ी हैं, जिसमें 8 बार ऑस्ट्रेलिया और 5 बार भारत विजेता रहा है। मौजूदा विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 199 पर रोक दिया था और 7 विकेट से मैच अपने नाम किया था।

अब तक ऐसा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया का सफर

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है. टीम इंडिया अब तक अजेय रही है. कोई भी टीम इस विश्व कप में भारत को हरा नहीं पाई। भारत अपने लगातार 10 मुकाबले जीतकर फाइनल तक पहुंचा है। सेमीफाइनल में भी भारत ने न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया था और 70 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टूर्नामेंट में दो शुरुआती मुकाबले हारने के बाद गजब की वापसी की और उसके बाद कोई मैच नहीं हारा। कंगारू 8 मैच लगातार जीतकर फाइनल तक पहुंचे हैं। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था।

पिच रिपोर्ट

भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम की उसी पिच पर होगा जिसपर पिछले महीने भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ था। आम तौर पर ये बल्लेबजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन कई बार गेंद रुक कर आ सकती है। अहमदाबाद के पिच क्यूरेटर ने पीटीआई को बताया, "315 रन का स्कोर डिफेंड करने लायक हो सकता है, क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करना यहां मुश्किल होगा। पिच से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।

इस मैदान पर खेले गए 32 ODI मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन है। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 17 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैच जीते। इस टूर्नामेंट में यहां 4 मैच खेले गए लेकिन कोई भी टीम 300 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब नहीं रही।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia