WTC Final 2023: किसके सिर सजेगा टेस्ट चैंपियन का ताज? भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से जंग का आगाज, देखें रिकॉर्ड्स

एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई है, तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने जा रही है।

आज से 11 जून 2023 तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
आज से 11 जून 2023 तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
user

नवजीवन डेस्क

7 जून यानी आज से 11 जून 2023 तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला इंग्लैंड के 'द ओवल स्टेडियम' में भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। 12 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। एक ओर जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस बार जीत की उम्मीद के साथ मैदान में उतरेगी, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की नजर भी आईसीसी ट्रॉफी पर होगी। एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहली बार ये डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगी।

आपको बता दें, फरवरी 2023 में दोनों टीमों ने चार मैच की सीरीज खेली गई थी। जिसको भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। श्रृंखला के शुरुआती दो मुकाबले भारतीय क्रिकेट टीम ने जीते, जबकि तीसरा मैच कंगारू टीम के नाम रहा और आखिरी मैच ड्रॉ हुआ।

भारत ने लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में जगह बनाई है, AUS पहली बार ये फाइनल खेलेगी।
भारत ने लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में जगह बनाई है, AUS पहली बार ये फाइनल खेलेगी।

WTC 2021-2023 अंक तालिका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम शीर्ष पर रही। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने कुल 19 मैच खेले, जिसमें 11 में जीत और 3 मुकाबलों में हार मिली, वहीं 5 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। वहीं भारत की बात करें तो टीम इंडिया मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। भारत ने 18 मैच खेले, जिसमें 10 में जीत और 5 में हार मिली, जबकि 3 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 106 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया 44 मैच जीती है, तो वहीं भारत ने 32 मैच पर जीत हासिल की है। जबकि दोनों टीमों के बीच 29 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं, केवल एक मैच टाई में समाप्त हुआ है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम शीर्ष पर रही, भारत दूसरे नंबर पर।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम शीर्ष पर रही, भारत दूसरे नंबर पर।

ओवल में भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने 'द ओवल स्टेडियम' में कुल 38 मैच खेले हैं, जिसमें 7 में जीत मिली है और 17 मैच में हार, वहीं 14 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने 'द ओवल स्टेडियम' में 14 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 7 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

बता दें कि इंग्लैंड की धरती पर टीम इंडिया ने पहली टेस्ट जीत इस मैदान पर ही हासिल की थी साल 1971 में। इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज भी जीती थी।

पिच रिपोर्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से पहले लंदन के केनिंग्टन ओवल ग्राउंड की पिच के बारे में बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। हालांकि, गेंदबाजों के लिए भी यहां बहुत कुछ होता है। ऐसे में यह कहना बेहद मुश्किल है कि इस पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहेगा या गेंदबाजों का।

इस मैदान पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है। वहीं, अंतिम दो दिनों तक पिच सुख जाने की वजह से स्पिनर बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुन सकती है।

लंदन के केनिंग्टन ओवल ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुई है।
लंदन के केनिंग्टन ओवल ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुई है।

WTC Final 2023 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (wk), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट / उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

दोनों टीमों के खिलाड़ी

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीवन स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia