पंत और हार्दिक के बदौलत फाइनल वनडे में भारत ने इंग्लैंड को दिया 330 रनों का लक्ष्य, कप्तान कोहली फिर बने स्पिन के शिकार

भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर रविवार को जारी तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 330 रनों का लक्ष्य रखा है।

फोटो: @BCCI
फोटो: @BCCI
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर रविवार को जारी तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 330 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने पहले विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के बाद निर्धारित 48.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 329 रन बनाए।

इसमें रोहित शर्मा के 37, शिखर धवन के 67, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के 78, हार्दिक पांड्या के 64, क्रूणाल पांड्या के 25 और शार्दूल ठाकुर के 30 रन शामिल हैं।

इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने तीन विकेट लिए जबकि आदिल राशिद ने दो सफलता हासिल की। सैम कुरैन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, रीस टोप्ले और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला।


भारतीय टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 29 रन बनाकर चार विकेट गंवाए। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Mar 2021, 5:38 PM