T20 World Cup में आज होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, पाक से भिड़ेगा भारत, जानें कौन किस पर भारी?

टी-20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान का 12 बार आमना-सामना हुआ, जिसमें 9 बार भारत जीता और 3 बार पाकिस्तान जीता। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मुकाबले हुए हैं जिसमें पाकिस्तान को सिर्फ एक जीत मिली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आत्मविश्वास से ओतप्रोत और हालात के अनुकूल ढल चुकी भारतीय टीम नासाउ काउंटी की पेचीदा पिच पर टी20 विश्व कप के बहुचर्चित मुकाबले में आज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी, पाकिस्तान का मनोबल पहले ही मैच में मिली अप्रत्याशित हार ने तोड़ दिया है। इस मैदान की पिच लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। इसकी भारी आलोचना के बाद ICC ने आधिकारिक रूप से इसे स्वीकार किया। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

भारत से हारने पर सुपर आठ चरण में उसके प्रवेश की राह लगभग असंभव हो जाएगी। आयरलैंड के खिलाफ भारत ने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को नहीं उतारा और एक अतिरिक्त विशेषज्ञ तेज गेंदबाज को जगह दी गई। पाकिस्तान के खिलाफ भी यही संयोजन रहने की उम्मीद है क्योंकि मैच ऐसी टर्फ पर खेला जाएगा जो नई है। दूसरी ओर पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौती पहले मैच में मिली हार को भुलाने की है। अमेरिका के खिलाफ पहले मैच में सुपर ओवर में मिली हार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पाकिस्तान टीम इतनी अप्रत्याशित क्यों मानी जाती है।

हेड टू हेड

टी-20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान का 12 बार आमना-सामना हुआ, जिसमें 9 बार भारत जीता और 3 बार पाकिस्तान जीता। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मुकाबले हुए हैं जिसमें पाकिस्तान को सिर्फ एक जीत मिली है।

2021 में UAE में हुए टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं भारत बॉल आउट समेत 5 मैच जीत चुका है। 2007 में दो मैच जीतने के बाद भारत ने 2012 में भी पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में हराया। फिर 2016 और 2022 में हुए टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की। 1 मैच टाई रहा है।

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर

सूर्यकुमार ने पिछले 7 मुकाबलों में 154.16 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए हैं। रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

बाबर ने पिछले 10 मैच में 136.66 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए हैं। फखर के बल्ले से पिछले 8 मुकाबलों में 154.33 की स्ट्राइक रेट से 267 रन निकले हैं।

अक्षर ने पिछले 7 मैच में 11 विकेट झटके हैं। शाहीन ने पिछले 9 मैच में 17 विकेट लिए हैं।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia