IND vs AUS 2nd ODI: आज जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा भारत, जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स

शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला भारत ने 5 विकेट से जीता था। आगामी वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज अहम है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर में खेला जाएगा। मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला भारत ने 5 विकेट से जीता था। आगामी वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज अहम है।

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना ऑस्ट्रेलिया को पहला मैच हराकर अपनी ताकत दिखाई है। गेंदबाजी में भी भारतीय टीम संतुलित नजर आ रही है। मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से जता दिया कि उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहले मैच में हड़बड़ाहट में नजर आई। 5 बल्लेबाजों ने 30 प्लस के स्कोर किए लेकिन केवल 1 ही अर्धशतक तक पहुंच पाया। एडम जैम्पा को छोड़ दें तो कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं दिखाई दिया जिसने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया हो।

लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट कहां और कैसे देखें?

Viacom18 ने बीसीसीआई के मीडिया अधिकार हासिल कर लिए हैं, जिसका अर्थ है कि वे भारतीय टीम के सभी घरेलू मैचों के लिए लाइव प्रसारण के साथ-साथ स्ट्रीमिंग भी प्रदान करेंगे। स्पोर्ट्स 18 इंग्लिश, कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स हिंदी, कलर्स कन्नड़, कलर्स तमिल और कलर्स बांग्ला इस मैच का लाइव टेलीकास्ट करेंगे। प्रशंसक इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में ऑनलाइन भी देख सकते हैं।


हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 147 बार भिड़ंत हो चुकी है। भारतीय टीम इनमें से 55 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बनाते हुए 82 मैच जीते हैं। इस बीच, 10 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। भारत की सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 68 मैच खेले गए हैं। यहां भारत ने 31 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 32 मैच जीते हैं, जबकि 5 में बेनतीजा रहे।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

भारत: शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट और एडम जैम्पा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia