आईपीएल-11: बिलिंग की ‘किलिंग’ पारी और माही की ‘मार’ से चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को हराया

आईपीएल-11 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाईट राईडर्स को 5 विकेट से हरा दिया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए203 रनों का लक्ष्य रखा था

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

203 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने मैदान में कोलकाता नाईट राईडर्स को पांच विकेट से मात दे दी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 24 रन बना सके। हालांकि उन्होंने आउट होने से पहले कुछ शानदार शॉट खेले और अद्भुत रनिंग बिटवीन द विकेट कर चेन्नई के फैन्स का मनोरंजन किया। धोनी के साथ सैम बिलिंग्स ने कुछ शानदार शॉट खेले। उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया था। एक समय मुश्किल लगने वाला लक्ष्य धोनी और बिलिंग के आउट होने के बाद और कठिन लगने लगा था।

आखिरी ओवर में चेन्नई को जीतने के लिए 17 रन चाहिए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद पर ब्रावो ने बहुत ही अटपटे ढंग से छक्का लगा दिया। अगली ही गेंद पर वह अपना कैच थमा बैठे। लेकिन यह एक नो बॉल थी। अब 4 गेंदों में चेन्नई को 7 रन चाहिए थे। अगली गेंद वाइड थी। अब लक्ष्य था 4 गेंदों में 6 रन। टेंशन बढ़ रहा था। मैच किसी भी तरफ जा सकता था। जडेजा ने एक रन लिया और लक्ष्य 3 गेंद में 5 रन। स्ट्राइक पर ब्रावो थे। ओवर की चौथी गेंद पहुंच से दूर थी और सिर्फ एक ही रन बन सका। अब दो गेंदों में चार रन बनाने थे। तनाव बढ़ चला था। चेन्नई के फैन्स दुआएं मांग रहे थे। स्ट्राइक ले रहे थे जडेजा.....और यह छक्का। चेन्नई ने मैच जीत लिया।

हालांकि चेन्नई ने अपनी पारी की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। वॉटसन और रायडू ने टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत दी, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से एक समय जीत की ओर बढ़ती दिख रही चेन्नई के रन रेट गिरा और उसकी जीत की संभावनाएं कम होती चली गईं।

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 203 रनों की चुनौती रखी थी। कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने 36 गेंदों में 11 छक्कों और सिर्फ एक चौके की मदद से 88 रनों की तूफानी पारी खेली। यह रसैल का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है।

एक समय कोलकाता ने अपने पांच विकेट सिर्फ 89 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन फिर रसेल ने तूूफानी पारी खेल टीम को निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 202 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने 26 और क्रिस लिन ने 22 रनों की पारी खेली। कोलकाता ने आखिरी के 10 ओवरों में 113 रन बटोरे और महज एक विकेट खोया। चेन्नई की तरफ से शेन वाटसन ने दो विकेट लिए। हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Apr 2018, 12:04 AM